नई दिल्ली :गणेश चतुर्थी 2022 का त्योहार आज से देशभर में मनाया जाता है. आज से जगह जगह पंडालों, मंदिरों और अन्य सार्वजनिक स्थानों के साथ साथ कल-कारखानों व प्रतिष्ठानों में गणेश महोत्सव शुरू हो जाएगा. इन जगहों पर शानदार तरीके से साजसज्जा होती है. साथ ही साथ आपको अलग अलग तरह की भगवान गणेश की मूर्तियों (Various Types Ganesh Idol) का नजारा दिखायी देता है. कई जगहों पर विशाल और भव्य मूर्तियां लगायी जाती है, तो कहीं छोटी और सुंदर प्रतिमाएं देखने को मिलती हैं. साथ ही धीरे धीरे भगवान गणेश की ईको- फ्रेंडली और विभिन्न चीजों से बनने वाली प्रतिमाओं का चलन (Ganesh Idol For Ganesh Chaturthi Puja 2022) बढ़ने लगा है. लोग अलग खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल करके भी गणेश भगवान की प्रतिमाएं बनाते हैं.
आज गणेश चतुर्थी 2022 के पावन अवसर पर हम आपको अलग अलग तरह की गणेश भगवान की प्रतिमाएं दिखा रहे हैं, जिनको कलाकारों ने अपने हुनर से आपके लिए पेश किया है......
1. हमारे देश के पर्यावरण व जलीय जीव जंतुओं को नुकसान न पहुंचे इसलिए कई लोगों ने घरों पर ही बाल गणेश की मूर्ति मिट्टी से बनाया करते हैं. ऐसी मूर्तियां आसानी से जल में घुल जाती हैं.
2. कई जगहों पर ऐसा देखा जाता है कि लोग फलों और पत्तों से भगवान गणेश की मूर्तियां बनाते हैं और इसका विसर्जन करते हैं.
3. कुछ बेकरी व खाने पीने का सामान बनाने वाले केक व चॉकलेट की भी गणेश प्रतिमाएं बनाते हैं. यह भी लोगों को काफी पसंद आती हैं.
4. मूंगफली को फलाहार माना जाता है और इसका भोग भी भगवान को लगाया जाता है. एक बार एक कलाकार ने भगवान गणेश की मूर्ति तैयार कर मूंगफली से सजा दिया.
5. हल्दी हमारे धर्म में काफी पवित्र सामाग्री मानी जाती है. यह भगवान गणेश को काफी प्रिय भी है. तभी तो एक कलाकार ने हल्दी की गांठों का इस्तेमाल कर गणेश प्रतिमा बना दी.
इसे भी देखें :Ganesh Chaturthi 2022 पर कहां किस रुप में करें भगवान गणेश की पूजा, ये हैं खास टिप्स
6. कलाकारों ने अपनी कलाकारी दिखाने के लिए गुड़ और मसालों से भी भगवान गणेश की प्रतिमा तैयार की है.