वाराणसी:धर्म नगरी काशी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में 14 दिन का बच्चा 'प्रेग्नेंट' पाया गया है. उसके पेट में तीन भ्रूण मिले हैं. यह देखकर डॉक्टर हैरान हो गए. जांच करने पर जो बात सामने आई वो और भी अचंभित करने वाली है. दरअसल, उसके पेट से निकला भ्रूण उसके समान ही उसके अन्य भाई-बहन का है, जो उसकी मां के गर्भ से उसके पेट में ट्रांसफर हो गए.
डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे के पेट में इस तरीके का भ्रूण पाया जाना, फीटस फिटू नामक बीमारी के लक्षण हैं, जो 5 लाख में से किसी एक बच्चे में पाया जाता है. बच्चे की मां के पेट में पल रहे अन्य भ्रूण पूरी तरीके से विकसित नहीं हो पाने के कारण बच्चे के पेट में ट्रांसफर हो जाते हैं. ताजा केस में भी बच्चे के पेट से निकले तीन भ्रूण मां के पेट में पल रहे अन्य बच्चों के हैं, जो पूर्ण रूप से विकासित न होकर ट्रांसफर हो गए.
बच्चे के पेट में भ्रूण होने का कैसे पता चलाः14 दिन के बच्चे को पेट में सूजन और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत हुई थी. इसके बाद उसे बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां अल्ट्रासाउंड की जांच कराने पर बच्चे के पेट में तीन भ्रूण होने की बात सामने आई. इसके बाद डॉक्टरों ने सीटी स्कैन करके इस बात की पुष्टि की.