दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गया से काशी आ रही टूरिस्ट बस खडे़े ट्रक से टकराई, महाराष्ट्र के 13 श्रद्धालु घायल

वाराणसी में टूरिस्ट बस और ट्रक की टक्कर में महाराष्ट्र के रहने वाले 13 श्रद्धालु घायल हुए. सभी को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

By

Published : Dec 18, 2022, 11:51 AM IST

महाराष्ट्र के श्रद्धालु घायल
महाराष्ट्र के श्रद्धालु घायल

वाराणसी: नेशनल हाईवे पर शनिवार देर रात टूरिस्ट बस और ट्रक की टक्कर में महाराष्ट्र के रहने वाले 13 श्रद्धालु घायल हो गए. सभी को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पूछताछ में बस के चालक को झपकी आने की वजह से हादसे के पीछे का कारण पता चला है.

महाराष्ट्र के अहमदनगर से 45 श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए काशी आए थे. इससे पहले श्रद्धालु काशी से प्रयागराज और अयोध्या गए थे. काशी में दर्शन-पूजन के बाद सभी गया रवाना हुए. शनिवार की देर रात गया से सभी श्रद्धालुओं को लेकर टूरिस्ट बस वापस काशी आ रही थी. हाईवे पर लौटूबीर पुलिया के बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई. हादसे में बस में सवार 8 महिलाएं, 4 पुरुष और भदोही के अमलोरी गांव का रहने वाला बस कंडक्टर दीनानाथ घायल हुआ है. हादसे की सूचना पाकर रमना चौकी इंचार्ज अमित राय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. आनन-फानन एंबुलेंस मंगवाकर घायलों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया.

यह हैं घायल

  1. साहेब राव काशीनाथ (62 वर्ष)
  2. शारूबाई (50 वर्ष)
  3. शारदा बाई अशोक रोहोकले (50 वर्ष)
  4. हीराबाई बाबासाहेब पटोले (55 वर्ष)
  5. जीजा भाई भाऊसाहब गौड़े (50 वर्ष)
  6. भिवसेन उमाजी कोलते (63 वर्ष)
  7. नीलेश भाऊसाहेब दुधाडे (27 वर्ष)
  8. श्रीप्रकाश आत्याबा गांवडे (62 वर्ष)
  9. मंगल हनुमंत डिकले (55 वर्ष)
  10. परीगाबाई दिनकर फाटक (60 वर्ष)
  11. सुरेखा शिवाजी निर्फण (45 वर्ष)
  12. आशा बाई प्रकाश गावड़े (52 वर्ष)
  13. दीनानाथ (51 वर्ष)

पढ़ेंः अलीगढ़ में निर्माणाधीन इमारत में लिफ्ट गिरने से एक की मौत, 4 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details