दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तीन साल पुराने रेप केस में बीएसपी सांसद अतुल राय बरी - अतुल राय रेप केस में बरी

वाराणसी में एमपी-एमएलए कोर्ट ने बीएसपी सांसद अतुल राय को तीन साल पुराने रेप केस में बरी कर दिया.

etv bharat
bsp mp atul rai rape case verdict

By

Published : Aug 6, 2022, 9:21 AM IST

Updated : Aug 6, 2022, 12:38 PM IST

वाराणसी: एमपी-एमएलए कोर्ट ने घोसी से सांसद अतुल राय के खिलाफ दर्ज रेप के मामले में शुक्रवार को अपना फैसला सुनाया. रेप के तीन साल पुराने मुकदमे से वो बरी हो गए हैं. सांसद अतुल राय के एडवोकेट अनुज यादव ने बताया कि कोर्ट ने हमारे मुवक्किल को बाइज्जत बरी कर दिया.

बता दें कि अतुल के खिलाफ यह मुकदमा 1 मई 2019 को बलिया जिले की रहने वाली और वाराणसी के यूपी कॉलेज की पूर्व छात्रा ने लंका थाने में दर्ज कराया था. न्याय न मिलने और बेवजह प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते हुए बीते साल अगस्त महीने में रेप पीड़िता और उसके गवाह ने सुप्रीम कोर्ट के सामने खुद को आग लगा कर जान दे दी थी.

जानें कब क्या हुआ:

  • 1 मई 2019- बलिया जिले की मूल निवासिनी और वाराणसी के यूपी कॉलेज की पूर्व छात्रा ने लंका थाने में अतुल राय के खिलाफ रेप और अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया
  • 22 जून 2019- बसपा सांसद अतुल राय ने वाराणसी की अदालत में सरेंडर किया, जेल भेजा गया
  • 16 अगस्त 2021- सुप्रीम कोर्ट के सामने पीड़िता और गवाह सत्यम प्रकाश राय फेसबुक पर लाइव हुए और आत्मदाह किया
  • 16 अगस्त 2021- वाराणसी के पूर्व एसएसपी और गाजियाबाद के पुलिस कप्तान के पद पर तैनात रहे आईपीएस अमित पाठक को डीजीपी ऑफिस से अटैच किया गया
  • 17 अगस्त 2021- इंस्पेक्टर कैंट राकेश कुमार सिंह और दरोगा गिरिजा शंकर यादव को वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ने निलंबित किया
  • 21 अगस्त 2021- इलाज के दौरान गवाह सत्यम प्रकाश राय की मौत हो गई
  • 24 अगस्त 2021- पीड़िता ने भी दम तोड़ दिया
  • 27 अगस्त 2021- पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को सांसद अतुल राय से मिलीभगत और रेप पीड़िता व उसके गवाह को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में लखनऊ से गिरफ्तार किया गया
  • 30 सितंबर 2021- वाराणसी के एसपी सिटी रहे एडिशनल एसपी विकास चंद्र त्रिपाठी को प्रदेश सरकार ने निलंबित किया
  • 30 सितंबर 2021- निलंबित डिप्टी एसपी अमरेश सिंह बघेल को सांसद अतुल राय से मिलीभगत और रेप पीड़िता व उसके गवाह को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में वाराणसी से जेल भेजा गया
  • 6 अगस्त 2022- तीन साल पुराने रेप केस में सांसद अतुल राय को अदालत ने बरी कर दिया.

ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर सीएम ने महिलाओं को दिया निशुल्क बस सेवा का तोहफा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 6, 2022, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details