दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BHU छेड़छाड़ मामला : छात्रा बोली- मेरा मुंह दबाकर कोने में ले गए, किस किया, कपड़े उतार वीडियो बनाए - बीएचयू कैंपस छात्रा छेड़खानी

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बुलेट सवार तीन मनचलों ने कैंपस में ही छात्रा से अश्लील हरकत (Varanasi BHU student molestation case) की. आरोपियों ने छात्रा के अश्लील वीडियो भी बनाए. घटना के बाद से छात्र-छात्राओं में जबरदस्त नाराजगी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 3:52 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 4:10 PM IST

वाराणसी :काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बुधवार की रात तीन युवकों ने छात्रा के साथ छेड़खानी और अश्लीलता की हदें पार कर दीं. बाइक सवार तीन युवक छात्रा का मुंह दबाकर उसे एकांत में ले गए. किस करने के बाद उसके कपड़े उतरवा लिए. इसके बाद अश्लील वीडियो भी बनाया. घटना कैंपस के कर्मन बाबा मंदिर से 300 मीटर की दूरी पर हुई. घटना के बाद एक बार फिर से बीएचयू में छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. मामले में पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं घटना के विरोध विवि के करीब 2 हजार छात्र सड़क पर उतर आए हैं. BHU IIT ने कैंपस में बाहरियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है.

बाइक से पहुंचे तीन युवक, छात्रा पर टूट पड़े :पीड़िता की ओर से लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. छात्रा ने तहरीर में मनचलों की एक-एक हरकतों के बारे में विस्तार से जिक्र किया है. बताया कि 'मैं बुधवार की रात करीब 1:30 बजे अपने न्यू गर्ल्स हॉस्टल IIT BHU से जा रही थी. गांधी स्मृति छात्रावास चौराहे के पास मेरा दोस्त मिल गया. इसके बाद हम दोनों साथ में जाने लगे. रास्ते में कर्मन बाबा मंदिर से करीब 300 मीटर की दूरी पर अचानक बुलेट से तीन युवक आए. उन्होंने बाइक खड़ी कर हम दोनों को रोक लिया. इसके बाद मुझे और मेरे दोस्त को अलग-अलग कर दिया. इसके बाद मेरा मुंह दबाकर कोने में ले गए.

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

15 मिनट तक करते रहे मनमानी, अश्लील वीडियो भी बनाया :छात्रा ने बताया कि युवकों ने पहले मुझे किस किया. इसके बाद कपड़े उतरवाकर अश्लील वीडियो बनाए. कुछ तस्वीरें भी लीं. जब मैंने शोर मचाने की कोशिश की तो वे जान से मारने की धमकी देने लगे. मुझे धमकाकर मेरा फोन नंबर भी ले लिया. वे 10 से 15 मिनट तक मेरे साथ मनमानी करते रहे. इसके बाद उन्होंने मुझे छोड़ दिया. आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद मैं अपने हॉस्टल की ओर भागी. कुछ दूर जाने के बाद मैं पास के एक प्रोफेसर के आवास के अंदर चली गई. इसके बाद मैंने प्रोफेसर से संपर्क किया. वहां पर करीब 20 मिनट तक रुकी रही.

पीड़िता ने बताया मनचलों का हुलिया, तीनों एक ही कद के :पुलिस को दी शिकायत में छात्रा ने बताया कि प्रोफेसर के घर के पास से उसे पार्लियामेंट सिक्योरिटी कमेटी के राहुल राठौर ने IIT BHU पेट्रोलिंग गार्ड के पास ले जाकर छोड़ा. सभी आरोपी बुलेट से थे. एक लड़का थोड़ा मोटा जबकि एक पतला था. तीनों मीडियम हाइट के थे. वहीं लंका थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जाएगी. दूसरी ओर घटना को लेकर विवि के छात्र-छात्राओं में उबाल है. करीब दो हजार विद्यार्थी कैंपस में धरने पर बैठ गए. उन्होंने विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

विवि प्रशासन की ओर से जारी किया गया फरमान.

IIT-BHU में अब बाहरियों का प्रवेश नहीं :पूरे मामले पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय प्रशासन ने संज्ञान लिया है. छात्राओं की सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. IIT-BHU ने एक नोटिस जारी कर नया फरमान जारी कर दिया है. इसमें कहा गया है कि शाम 5 बजे के बाद सुबह 10 बजे तक IIT-BHU कैंपस में बाहरियों का प्रवेश वर्जित रहेगा. छात्रों को अपना आईडी कार्ड या स्टीकर दिखाने के बाद ही उन्हें कैंपस में प्रवेश मिल सकेगा. इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया. बीएचयू में देश के अलावा विदेश से भी छात्राएं पढ़ने के लिए आती हैं. इस वाकये के बाद से उन्हें सुरक्षा की फिक्र सताने लगी है.

यह भी पढ़ें :IIT BHU में छात्रा से छेड़छाड़ : छात्रों ने किया उग्र प्रदर्शन

Last Updated : Nov 2, 2023, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details