वाराणसी:यात्रियों को अच्छी और बेहतर सुविधाएं देने के चलते वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Lal Bahadur Shastri International Airport) को देश में प्रथम स्थान मिला है. गौरतलब है कि देश के 13 एयरपोर्ट का सर्वे किया गया था, जिसमें 4.96 रेटिंग के साथ वाराणसी एयरपोर्ट ने प्रथम स्थान हासिल किया है. सर्वे के आधार पर अप्रैल से जून तक की रिपोर्ट में 4.96 रेटिंग के साथ वाराणसी को प्रथम स्थान मिला है. जबकि दूसरे नंबर पर रायपुर एयरपोर्ट और तीसरे नंबर पर इंदौर एयरपोर्ट को शामिल किया गया है.
इस बारे में वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्याम सान्याल ने बताया है कि यात्रियों को बेहतर सुविधा देने की पूरी कोशिश लगातार एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से की जा रही है. एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की तरफ से एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी को लेकर अप्रैल से जून तक यह सर्वे कराया गया था. इसके पहले भी सर्वे में 2020 में वाराणसी को पहला स्थान मिल चुका है और 2021 में कोविड-19 की वजह से सर्वे का कार्य नहीं हो पाया था, लेकिन इस वर्ष वाराणसी एयरपोर्ट को एक बार फिर इस सर्वे में पहला स्थान मिला है.