पटना में वंदे भारत का भव्य स्वागत पटना:वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने के साथ ही इसका सफर करना लोगों के लिए किसी सपने से कम नहीं था. यही कारण है कि जहां-जहां से वंदे भारत गुजरी वहां वहां लोगों ने फूलों से इसका स्वागत किया. पटना जंक्शन पहुंचने के साथ ही वंदे भारत ट्रेन के स्वागत के लिए सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक नितिन नवीन, मेयर सीता साहू और कई लोग मौजूद रहे. हालांकि ट्रेन अपने निर्धारित समय से तकरीबन 40 मिनट देरी से पहुंची. इसका कारण इसके स्वागत को लेकर उमड़ी लोगों की भीड़ को माना जा रहा है.
पढ़ें- Vande Bharat : अपनी सेमी हाईस्पीड ट्रेन पाकर यात्री हुए उत्साहित, बोले- 'पटना जाने-आने में लगेगा कम समय'
रविशंकर प्रसाद समेत कई गणमान्य लोग रहे मौजूद: रविशंकर प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि यह वंदे भारत देश की ट्रेन है. यह कोई पॉलिटिकल पार्टी की ट्रेन नहीं है. इसमें सभी देशवासी ही सफर करेंगे. वहीं बच्चों में इसकी सवारी को लेकर खासा उत्साह दिखा. वंदे भारत अब बिहार की राजधानी पटना पहुंच गई है और कल सुबह सात बजे पटना रेलवे स्टेशन से चलेगी.
"वंदे भारत देश की ट्रेन है. यह कोई राजनीतिक पार्टी की रेल नहीं हैं. यह देशवासियों के सफर के लिए है."-रविशंकर प्रसाद, सांसद
6 घंटे में तय होगा फासला:सुबह 10:52 बजे रांची रेलवे स्टेशन से ट्रेन खुली थी और 5:40 में पटना जंक्शन पहुंची.वंदे भारत के जरिए यात्रियों का सफर सुगम और आरामदायक बन गया है. पटना से रांची की दूरी मजह 6 घंटे में तय की जा रही है. ट्रेन की स्पीड 120 से लेकर 130 किलोमीटर रखी जा रही है. साथ ही प्रत्येक कोच में एक तरफ तीन चेयर कार और दूसरी तरफ दो चेयर कार लगाए गए हैं.
पटना से कल चलेगी वंदे भारत:वंदे भारत का चार स्टेशनों पर ठहराव होगा. पटना जंक्शन से सुबह सात बजे ट्रेन रवाना होगी और 1 बजे तक रांची पहुंच जाएगी. वंदे भारत का जहानाबाद, हजारीबाग,गया और कोडरमा में ठहराव होगा.
सप्ताह में छह दिन: ट्रेन संख्या 02439 रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 27 जून को रांची से पटना पहुंची है और ट्रेन संख्या 22349 पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 28 जून को पटना से रवाना होगी. सप्ताह में छह दिन ट्रेन चलेगी. एक दिन मंगलवार को वंदे भारत के सफर का यात्री आनंद नहीं ले पाएंगे.
किस समय कहां पहुंचेगी ट्रेन: पटना से ट्रेन का सुबह सात बजे प्रस्थान होगा. उसके बाद ट्रेन 8:25 बजे गया पहुंचेगी और यहां से 8:35 बजे प्रस्थान होगा. फिर कोडरमा आगमन 9:35 बजे होगा और प्रस्थान 9:37 बजे होगा. हजारीबाग टाउन आगमन 10:33 बजे और प्रस्थान 10:35 बजे, वहीं बरकाकाना आगमन 11:35 बजे और प्रस्थान 11:40 बजे, मेसरा आगमन 12:20 बजे और प्रस्थान 12:22 बजे जबकि रांची में ट्रेन का आगमन दोबहर 1 बजे होगा.