आगरा:हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस से बुधवार को आगरा कैंट स्टेशन पर सात यात्री फंस गए. आगरा कैंट स्टेशन पर दो मिनट के ठहराव की वजह से सात यात्री उतर नहीं पाए और गेट बंद हो गया. इससे अफरा-तफरी मच गई. क्योंकि, एक महिला यात्री का चार साल का बच्चा कैंट स्टेशन पर उतर गया. जब वंदे भारत एक्सप्रेस ग्वालियर जाकर रुकी तो सभी सात यात्री उतरे और बस से आगरा आए.
बता दें कि दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली) से वंदे भारत एक्सप्रेस रानी कमलापति स्टेशन भोपाल जा रही थी. वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को आगरा कैंट स्टेशन पर रुकी. दो मिनट के ठहराव में यात्रियों को ट्रेन में चढ़ना और उतरना होता है. आगरा स्टेशन पर अपने निर्धारित ठहराव के बाद वंदे भारत ट्रेन चल पड़ी. एक महिला यात्री का चार साल का बच्चा तब तक प्लेटफार्म पर उतर गया. तभी ट्रेन के ऑटोमेटिक गेट बंद हो गए, जिससे ट्रेन के कोच नंबर छह का गेट बंद होने से सात यात्री अंदर ही रह गए. यात्रियों ने ट्रेन रुकवाने के लिए अलार्म बजाया. एक यात्री ने रेलवे को ट्वीट भी किया. लेकिन, यात्रियों की कोई सुनवाई नहीं हुई. तब तक वंदे भारत ट्रेन ग्वालियर स्टेशन पर पहुंच गई. तब आगरा में उतरने वाले सभी सात यात्री ट्रेन से उतरे. फिर, वे ग्वालियर से सड़क मार्ग से वापस आगरा पहुंचे.
घबरा गए परिजन और यात्री