दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Vande Bharat Train: सात यात्रियों को उतरना था आगरा कैंट, ट्रेन पहुंची ग्वालियर, अलार्म बजाने पर भी नहीं रुकी ट्रेन - आगरा कैंट रेलवे स्टेशन

वंदे भारत ट्रेन में बुधवार को सात यात्री फंस गए. उनको आगरा कैंट रेलवे स्टेशन उतरना था. लेकिन, नहीं उतर पाए. इसके बाद वे ग्वालियर स्टेशन पर उतरे और वहां से बस से आगरा पहुंचे.

Vande Bharat Train
Vande Bharat Train

By

Published : Apr 6, 2023, 9:30 AM IST

आगरा:हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस से बुधवार को आगरा कैंट स्टेशन पर सात यात्री फंस गए. आगरा कैंट स्टेशन पर दो मिनट के ठहराव की वजह से सात यात्री उतर नहीं पाए और गेट बंद हो गया. इससे अफरा-तफरी मच गई. क्योंकि, एक महिला यात्री का चार साल का बच्चा कैंट स्टेशन पर उतर गया. जब वंदे भारत एक्सप्रेस ग्वालियर जाकर रुकी तो सभी सात यात्री उतरे और बस से आगरा आए.

बता दें कि दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली) से वंदे भारत एक्सप्रेस रानी कमलापति स्टेशन भोपाल जा रही थी. वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को आगरा कैंट स्टेशन पर रुकी. दो मिनट के ठहराव में यात्रियों को ट्रेन में चढ़ना और उतरना होता है. आगरा स्टेशन पर अपने निर्धारित ठहराव के बाद वंदे भारत ट्रेन चल पड़ी. एक महिला यात्री का चार साल का बच्चा तब तक प्लेटफार्म पर उतर गया. तभी ट्रेन के ऑटोमेटिक गेट बंद हो गए, जिससे ट्रेन के कोच नंबर छह का गेट बंद होने से सात यात्री अंदर ही रह गए. यात्रियों ने ट्रेन रुकवाने के लिए अलार्म बजाया. एक यात्री ने रेलवे को ट्वीट भी किया. लेकिन, यात्रियों की कोई सुनवाई नहीं हुई. तब तक वंदे भारत ट्रेन ग्वालियर स्टेशन पर पहुंच गई. तब आगरा में उतरने वाले सभी सात यात्री ट्रेन से उतरे. फिर, वे ग्वालियर से सड़क मार्ग से वापस आगरा पहुंचे.

घबरा गए परिजन और यात्री

जब आगरा कैंट स्टेशन पर यात्रियों के उतरने से पहले वंदे भारत ट्रेन पटरी पर दौड़ने लगी तो यात्री और उनके परिजन घबरा गए. आगरा कैंट स्टेशन पर महिला को लेने उसके परिजन आए थे. इसलिए, जब चार साल का बच्चा उतर गया तो परिजन ने उसे अपने पास रख लिया.

स्वतः खुलते और बंद होते हैं दरवाजे

आगरा रेल मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव का कहना है कि स्वदेशी वंदे भारत एक्सप्रेस में ऑटोमैटिक गेट हैं. जो स्वत: खुलते और बंद होते हैं. भोपाल से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक झांसी, ग्वालियर और आगरा कैंट स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का दो-दो मिनट का स्टापेज है. जैसे ही ट्रेन का निर्धारित ठहराव का समय पूरा होता है. ट्रेन के ऑटोमैटिक डिपार्चर गेट बंद हो जाते हैं. फिर, अंदर और बाहर का यात्री कुछ नहीं कर सकता है. इसलिए, यात्रियों को ठहराव के समय का ध्यान रखना है. वैसे आपात स्थिति में ट्रेन को रोकने के लिए अलार्म बटन है.

यह भी पढ़ें:लखनऊ जंक्शन से गुरुकृपा यात्रा ट्रेन रवाना, इन तीर्थ स्थलों के होंगे दर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details