नई दिल्ली :पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पांच वंदे भारत ट्रेन की राष्ट्र को सौगात दी. मध्य प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र के अलावा गोवा में इन ट्रेनों के मिलने को एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इस दौरान रांची से पटना के रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन में केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी (Union Minister Annapurna Devi), हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा के अलावा झारखंड के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सफर किया. इस सिलसिले में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी से ईटीवी भारत ने विशेष बातचीत की. इस सवाल पर कि अलग-अलग राज्यों के लिए पीएम ने एकसाथ पांच वंदे भारत की सौगात दी है, इस पर केंद्रीय मंत्री ने पूरे देश और झारखंड की ओर से पीएम को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड और बिहार को भी शामिल किया यह यहां के निवासियों के लिए स्वाभिमान का दिनहै. उन्होंने कहा कि ये ट्रेन भारत की आत्मनिर्भरता की परिचायक है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये ट्रेन भारत में बनी ट्रेन है इसमें हर तरह की सुविधा है और लोग कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि ये रूट काफी चुनौती भरा था, पहाड़ है जंगल है, पहाड़ काटकर सुरंग बनाई गई हैं, कई चुनौतियां भी सामने आईं मगर केंद्र सरकार ने हार नहीं मानी. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन से चालू हो जाने से अब ज्यादा समस्या लोगों के सामने नहीं आएगी बल्कि उनका जीवन सुगम हो जाएगा. इस सवाल पर की आज पांच वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी गई जिनमें तीन राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं है. लेकिन चुनाव के मैदान में जब आप लोग जनता बीच जाते होंगे तो इन रूट पर ट्रेन और अच्छी ट्रेन चलवाने की मांग की जाती होगी, इसका लोकसभा चुनाव में कुछ फायदा मिलेगा.