लखनऊः गोरखपुर से लखनऊ के बीच संचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रयागराज तक विस्तार होना है, इससे पहले ही एक और वंदे भारत ट्रैक पर उतारने की तैयारी तेज हो गई है. यह वंदे भारत एक्सप्रेस आनंद विहार, लखनऊ व अयोध्या के बीच संचालित होगी. इस वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन को लेकर रेलवे प्रशासन समयसारिणी तैयार कर रहा है. बताया यह भी जा रहा है कि जब यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैक पर उतरेगी तो कुछ ट्रेनों पर इसका असर भी पड़ना तय है.रेलवे बोर्ड के सामने शताब्दी एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए पाथ बनाने की समस्या ज़रूर खड़ी होगी. रैक का आवंटन उत्तर रेलवे को रेल कोच फैक्ट्री से हो गया है. 16 दिसंबर को वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक उत्तर रेलवे को सौंप दिया जाएगा. आठ कोच वाली ये वंदे भारत एक्सप्रेस होगी. इसके बाद जो भी टाइम टेबल आएगा उसी के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन उत्तर रेलवे की तरफ से शुरू कराया जाएगा.
यूपी को मिलेगी तीसरी वंदे भारत! दिल्ली से अयोध्या के बीच चलेगी सेमी हाईस्पीड ट्रेन, सफर में लगेंगे 8 घंटे - अयोध्या से ट्रेन
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व रेलवे दिल्ली से अयोध्या के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस संचालित करने जा रहा है. यह आठ घंटे में दिल्ली से अयोध्या के बीच की दूरी तय करेगी. इसके लिए समय सारिणी तैयार की जा रही है. चलिए जानते हैं इस बारे में.
Etv Bharat
Published : Dec 14, 2023, 6:53 AM IST
|Updated : Dec 14, 2023, 9:32 AM IST
Last Updated : Dec 14, 2023, 9:32 AM IST