दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Vande Bharat Express: दिल्ली से भोपाल के बीच 1 अप्रैल से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें सबकुछ...

राजधानी दिल्ली से एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने के लिए तैयार है. एक अप्रैल से इस ट्रेन को दिल्ली से भोपाल के बीच चलाया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी रानी कमलापति स्टेशन से भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

Vande Bharat Express
Vande Bharat Express

By

Published : Mar 31, 2023, 3:37 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली से भोपाल के लिए 1 अप्रैल से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रानी कमलापति स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इस ट्रेन के शुरू होने से दिल्ली से भोपाल तक करीब 700 किलोमीटर का सफर मात्र 8 घंटे में तय किया जा सकेगा. जबकि, अभी करीब साढ़े 12 घंटे लगते हैं. इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी. शनिवार को वंदे भारत नहीं चलेगी. यह ट्रेन दिल्ली से दोपहर 2:45 बजे रवाना होकर रात पौने 11 बजे भोपाल पहुंचेगी. वहीं, भोपाल से सुबह 5:55 बजे रवाना होकर दोपहर 1:45 बजे ट्रेन दिल्ली पहुंचेगी.

दिल्ली से जयपुर के लिए भी वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल चल रहा है. यह ट्रेन दिल्ली, अजमेर, जयपुर के लिए चलाई जाएगी. रेलवे के अधिकारी का कहना है कि अगले कुछ माह में इस ट्रेन का संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा. वंदे भारत देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेनों में से एक है. ये सेमी-हाई स्पीड ट्रेनें अब देश के महत्वपूर्ण केंद्रों को जोड़ रही हैं. अभी ये ट्रेनें नौ रूटों पर चल रही हैं. इनकी शुरुआत 2019 में हुई थी. तब से लगातार इसके रूट्स में विस्तार हो रहा है. मोदी सरकार की ओर से आम बजट में अगले 3 सालों तक देश में लगभग 400 वंदे भारत ट्रेन दौड़ाने का लक्ष्य रखा गया है.

अभी चल रही 10 वंदे भारत ट्रेन:देशभर मेंअभी 10 वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं. दिल्ली से वाराणसी, दिल्ली से मां वैष्णो देवी धाम-कटरा, दिल्ली से हिमाचल प्रदेश, चेन्नई से मैसूर, मुंबई से शिरडी, मुंबई से सोलापुर, गांधीनगर से मुंबई, नागपुर से बिलासपुर, हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी और सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम के रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही हैं.

ये भी पढ़ें:Sukesh Accused Kejriwal: केजरीवाल के कहने पर टीआरएस ऑफिस में दिए 15 करोड़, जल्द देंगे सबूत

वंदे भारत ट्रेन की खासियत:वंदे भारत ट्रेनों में कई खासियत है, जो यात्रियों को लुभाती है और उन्हें आनंददायक यात्रा का अनुभव भी कराती है. स्पीड अधिक होने के कारण इनसे यात्रा करने पर लोगों का समय बच रहा है. इनमें ऑन बोर्ड इंफोटेनमेंट, जीपीएस, सीसीटीवी कैमरे, स्लाइडिंग दरवाजे, हाइड्रोलिक सीट एडजस्टमेंट सिस्टम, हर सीट पर मोबाइल व लैपटॉप चार्जर, अधिक लेग स्पेस, रोटेटेबल सीट, वाइडर व्यू, पैसेंजर इन्फो एलइडी डिस्पले सुविधाएं हैं, जो आम ट्रेनों में नहीं मिलती हैं. यह 160 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है.

ये भी पढ़ें:Mosquito coil kills six: मच्छर भगाने के क्वायल से एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details