दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एक बार फिर वंदे भारत ट्रेन मवेशी से टकराई - VANDE BHARAT

गुजरात में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हुई है. ट्रेन के फ्रंट पैनल को मामूली नुकसान पहुंचा है. हादसे के बाद यात्रियों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ, सभी यात्री सुरक्षित हैं.

vande bharat train
वंदे भारत ट्रेन

By

Published : Dec 2, 2022, 1:36 PM IST

Updated : Dec 2, 2022, 7:22 PM IST

नई दिल्ली : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक बार फिर हादसे का शिकार हुई है. गुजरात में उदवाड़ा और वापी स्टेशन के बीच गुरुवार शाम गांधीनगर मुंबई वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन एक मवेशी से टकरा गई.

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया है कि इस टक्कर से ट्रेन के फ्रंट पैनल को मामूली नुकसान पहुंचा है. इस रूट में यह ट्रेन 2 महीने पहले शुरू हुई थी. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार घटना उदवाड़ा और वापी के बीच क्रॉसिंग गेट नंबर 87 के पास गुरुवार को शाम करीब 6:23 पर हुई.

कुछ देर रुकने के बाद शाम 6:35 पर ट्रेन दोबारा रवाना हो गई. हालांकि हादसे के बाद यात्रियों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ, सभी यात्री सुरक्षित हैं.

बंदे भारत एक्सप्रेस के साथ जानवर से टकराने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार वंदे भारत ट्रेन जानवरों से टकरा चुकी है. इससे पहले वंदे भारत ट्रेन 29 अक्टूबर को बैल से टकरा गई थी. वहीं 6 अक्टूबर को भारत की हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत जानवर के साथ हादसे का शिकार हो गई थी. इस हादसे में ट्रेन के अगले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा था.

ये भी पढ़ें :एक महीने के अंदर तीसरी बार मवेशी से टकराई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें कैसे टल सकते हैं ये हादसे

Last Updated : Dec 2, 2022, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details