जबलपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि 27 जून से जबलपुर और भोपाल के बीच में वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी. हालांकि ये ट्रेन कहां रुकेगी कहां नहीं रुकेगी, कितने बजे चलेगी और यह कितनी लंबी होगी. इन सब बातों का खुलासा अभी नहीं हुआ है. जबलपुर और भोपाल के बीच चलने वाली इस महत्वाकांक्षी ट्रेन का इंतजार लंबे समय से जबलपुर की जनता कर रही है.
टाइमिंग की जानकारी अभी नहीं :लंबे इंतजार के बाद जबलपुर और भोपाल के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को शुरू करने की तारीख तय हो गई है. रेलवे सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि 27 जून से जबलपुर और भोपाल के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की जाएगी. स्टॉपेज, टाइमिंग की जानकारी स्पष्ट नहीं है. ट्रेन के स्टॉपेज के साथ ही ट्रेन में कितनी बोगी होंगी, यह जानकारी रेल मंत्रालय द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे को अभी नहीं दी गई है. रेलवे सूत्रों के अनुसार जबलपुर से भोपाल के बीच में एक ट्रेन चलेगी और भोपाल से इंदौर के लिए दूसरी रेलगाड़ी चलाने की बात कही जा रही है.