दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जयपुर में वंदे भारत, कल से शुरू होगा ट्रायल...धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी रफ्तार - Rajasthan hindi news

वंदे भारत एक्सप्रेस जयपुर पहुंची है और मंगलवार से इसका ट्रायल शुरू होने वाला है. शुरुआत में इसकी स्पीड 76 से 110 किमी प्रति घंटे की रहेगी लेकिन धीरे-धीरे इसकी रफ्तार बढ़ाई जाएगी.

Vande Bharat Express in Jaipur
Vande Bharat Express in Jaipur

By

Published : Mar 27, 2023, 6:49 PM IST

Updated : Mar 27, 2023, 11:10 PM IST

जयपुर में वंदे भारत

अलवर.वंदे भारत एक्सप्रेस जयपुर पहुंच चुकी है. मंगलवार से ट्रेन का ट्रायल शुरू होगा. उसके लिए रेलवे की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. ट्रायल से एक दिन पहले रेलवे लाइन की लेवलिंग करने व स्ट्रेनथिंग का काम किया गया. शुरुआत में ट्रेन 79 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. उसके बाद ट्रेन की रफ्तार बढ़ाई जाएगी. दिल्ली जयपुर के बीच डबल डेकर, शताब्दी एक्सप्रेस व राजधानी एक्सप्रेस अभी 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस को इस स्पीड तक पहुंचने में भी अभी थोड़ा समय लगेगा. वंदे भारत की स्पीड 140 में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने में करीब एक माह का समय लगेगा.

अजमेर-दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का जयपुर में कल से ट्रायल शुरू होगा जिसे लेकर रेलवे की ओर से तैयारियां कर ली गईं हैं. अभी ट्रेन की रफ्तार, ट्रैक का बैलेंस और ट्रैक की स्ट्रेंथ सहित अन्य चीजों को चेक किया जाएगा. तीन दिन ट्रायल के बाद रेलवे की तरफ से ट्रेन के संचालन की तारीख का ऐलान होगा और उसके बाद तय शेड्यूल के अनुसार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन का उद्घाटन करेंगे.

पढ़ें.Vande Bharat Express : जल्द शुरू होगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जयपुर में बनेगा 30 करोड़ की लागत से मेंटेनेंस शेड

जयपुर, दौसा, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव होकर ट्रेन का संचालन होगा. इससे पहले इस रेल मार्ग से डबल डेकर एक्सप्रेस जैसे शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस का संचालन हो रहा है. तीनों ही ट्रेनें 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती हैं. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस शुरुआत में एक सप्ताह 79 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. उसके बाद 110 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार तक ट्रेन की स्पीड बढ़ाई जाएगी.

अभी ट्रेनों को लगने वाला समय
डबल डेकर एक्सप्रेस ट्रेन शाम 5 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली के सरायरोहिल्ला स्टेशन से रवाना होती है और रात 10 बजे जयपुर जंक्शन पर पहुंचती है. यह ट्रेन चार घंटे 30 मिनट का समय लेती है. शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन शाम छह बजकर 10 मिनट पर नई दिल्ली स्टेशन से रवाना होती है और 10 बजकर 45 मिनट पर जयपुर पहुंचती है. इस हिसाब से ट्रेन दिल्ली से जयपुर पहुंचने में चार घंटे 35 मिनट का समय लेती है. जयपुर से तड़के 2 बजकर 45 मिनट पर रवाना होकर सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली पहुंचती है. इस हिसाब से करीब 5 घंटे का समय लेती है.

पढ़ें.यात्रियों के लिए खुशखबरी: चेन्नई से अजमेर पहुंची वंदे भारत, ट्रेन में 16 कोच, सुरक्षा में RPF तैनात

दिल्ली जयपुर रोड पर रफ्तार पकड़ने में लगेगा समय
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार से दिल्ली जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल शुरू होगा. शुरुआत में यह ट्रेन 79 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी, उसके बाद धीरे-धीरे ट्रेन की रफ्तार बढ़ाई जाएगी. एक सप्ताह बाद ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. फिर करीब 1 माह बाद ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेगी.

पढ़ें.Vande Bharat Express : वंदे भारत ट्रेन आज पहुंचेगी जयपुर, प्रदेश को मिलेगी सौगात

वंदे भारत की रफ्तार
देश में चलने वाले सेमी हाई स्‍पीड वंदे भारत एक्सप्रेस महज 52 सेकंड में शून्‍य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. जापान में बनी बुलेट ट्रेन 100 किलोमीटर की स्‍पीड पकड़ने में 55 सेकंड का समय लेती है. इसके अलावा वंदे भारत ट्रेन को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलते दिखाया गया है. ट्रेन की रफ्तार ज्यादा होने के बावजूद इसका सफल इतना आरामदायक है कि गिलास में भरा पानी तक नहीं छलकता है.

रेल मंत्री ने ये कहा...
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीते दिनों निरीक्षण के दौरान कहा कि वंदे भारत ट्रेन की स्‍पीड 180 किलोमीटर तक पहुंचने के बाद भी गिलास में भरा पानी तक नहीं छलका था. यह भारत की एडवांस्‍ड तकनीक का नायाब नमूना है. वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह देश में डिजाइन और बनाई गई है. ट्रेन की स्‍पीड का यह ट्रायल राजस्‍थान के कोटा से नागदा रेलवे स्‍टेशन के बीच किया गया, जहां कई बार ट्रेन ने 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ी.

Last Updated : Mar 27, 2023, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details