गांधीनगर:वंदे भारत-2 एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा शुक्रवार से शुरू हो गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन किया. यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. कहा जा रहा है कि इस ट्रेन के यात्रियों को विमान में मिलने वाली सुविधाएं मिलेंगी. यह भारत की पहली स्वदेशी सेमी हाई स्पीड ट्रेन है.
नई खूबियों से लैस नेक्स्ट जनरेशन वाली यह ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलेगी. वंदे भारत-2 एक्सप्रेस ट्रेन से आरामदायक और उन्नत रेल यात्रा के एक नए युग की शुरुआत हुई है. यह ट्रेन गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों की राजधानियों को जोड़ते हुए गांधीनगर और मुंबई के बीच चलेगी.
इस ट्रेन की विशेषताओं के बारे में बात करते हुए, पश्चिम रेलवे जोन के सीपीआरओ, सुमित ठाकुर ने कहा, 'वंदे भारत एक्सप्रेस कई बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगी है जो यात्रियों को विमान यात्रा के दौरान अनुभव होता है. साथ ही अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाओं जैसे कवच प्रौद्योगिकी- एक स्वदेशी रूप से विकसित ट्रेन टक्कर बचाव प्रणाली से भी लैस है.'
- Koo App अमृत काल में आगे बढ़ती आत्मनिर्भर भारतीय रेल। #VandeBharat 2.0 flagged off by Hon’ble PM Narendra Modi Ji from Gandhinagar Capital Railway Station. - Ashwini Vaishnaw (@ashwinivaishnaw) 30 Sep 2022' class='align-text-top noRightClick twitterSection' data='
ठाकुर ने आगे कहा कि सभी वर्गों में बैठने की सीटें हैं जबकि एग्जीक्यूटिव कोच में 180 डिग्री घूमने वाली सीटों की अतिरिक्त सुविधा है. उन्होंने कहा, 'प्रत्येक कोच में 32 इंच की स्क्रीन लगी है जो यात्रियों को सूचना प्रदान करती है. दिव्यांगों के अनुकूल शौचालय और सीट के हैंडल को ब्रेल अक्षरों में भी उपलब्ध कराया गया है.' वंदे भारत एक्सप्रेस में कई उन्नत सुरक्षा उपाय भी शामिल हैं.
वंदे भारत ट्रेन में जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली है. वहीं, ट्रेन के डिब्बों में जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. शौचालय विशेष रूप से तैयार किया गया है. टॉयलेट वैक्यूम आधारित है.