राजामहेंद्रवरम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में तेलंगाना के सिकंदराबाद से आंध्र प्रदेश के तिरुवनंतपुरम के लिए देश की 8वीं वदें भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की थी. लेकिन इस वंदे भारत ट्रेन में मंगलवार को एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आपके चेहरे पर हंसी आ जाएगी. यह मामला राजामहेंद्रवरम का है, जहां वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा में तस्वीर क्लिक करने के लिए एक व्यक्ति कोच में चढ़ गया.
Vande Bharat Express: तस्वीर खींचने के लिए ट्रेन में चढ़ा, दरवाजा बंद होने से अंदर ही फंसा - आंध्र प्रदेश की खबरें
आंध्र प्रदेश के राजामहेंद्रवरम में एक मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में तस्वीर खींचने के लिए चढ़ा, लेकिन इस दौरान ट्रेन के दरवाजे बंद हो गए.
वंदे भारत में फंसा व्यक्ति
जब वह अपने मोबाइल से तस्वीर खींच रहा होता है, तभी ट्रेन का दरवाजा अपने आप बंद हो जाता है और वह नीचे नहीं उतर पाता है. इसी दौरान टीटीई वहां पहुंच गया और जब उसने व्यक्ति से टिकट मांगी तो उसने सारा मामला बताया. इस पर टीटीई ने उसके साथ गाली-गलौच की. टीटीई ने बताया कि उसके पास अगले पड़ाव तक यात्रा करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, जो विजयवाड़ा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.