दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान: कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन, सीएम गहलोत ने जताया दुख - वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन

सचिन पायलट खेमे के अहम हिस्सा रहे विधायक रहे गजेंद्र सिंह शक्तावत का बुधवार को इलाज के दौरान दिल्ली में निधन हो गया. शक्तावत के निधन पर सीएम गहलोत, सचिन पायलट और राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शोक संवेदना प्रकट की. शक्तावत के निधन के बाद अब राजस्थान विधानसभा में कुल विधायकों की संख्या 196 रह गई है.

Gajendra Singh Shaktawat passed away
सचिन पायलट खेमे के अहम हिस्सा थे गजेंद्र सिंह शक्तावत

By

Published : Jan 20, 2021, 10:21 AM IST

जयपुर :राजस्थान के पूर्व गृह मंत्री रहे गुलाब सिंह शक्तावत के बेटे और राजस्थान सरकार में संसदीय सचिव रह चुके कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का बुधवार को निधन हो गया. गजेंद्र सिंह शक्तावत उन 18 विधायकों में से एक थे, जो सचिन पायलट के साथ मानेसर कैंप में गए थे. गजेंद्र सिंह शक्तावत को लीवर में इंफेक्शन था और वह दिल्ली के इंस्टिट्यूट ऑफ लीवर एंड बाइलेरी साइंस में इलाज करवा रहे थे, इस दौरान ही बुधवार सुबह अंतिम सांस ली है.

बता दें, गजेंद्र सिंह शक्तावत को इससे पहले कोरोना भी हुआ था. हालांकि, वह कोरोना से जंग जीत गए थे, लेकिन लीवर में इंफेक्शन की शिकायत थी, इसी के चलते वह दिल्ली के आईएलबीएस अस्पताल में इलाज करवा रहे थे. गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन को पायलट कैंप के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. वहीं, गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपना शोक जताया है.

2021 की शुरुआत भी राजस्थान विधानसभा के लिए अपशगुन

साल 2020 पूरी दुनिया के साथ-साथ राजस्थान विधानसभा के सदस्यों के लिए अपशगुन तो था ही, लेकिन साल 2021 की शुरुआत भी राजस्थान विधानसभा के लिए अपशगुन ही रही. सितंबर 2020 महीने से अब तक राजस्थान के 4 विधायकों का निधन हो चुका है. इनमें कैलाश त्रिवेदी, मास्टर भंवर लाल मेघवाल, किरण महेश्वरी और अब गजेंद्र सिंह शक्तावत का भी निधन हो गया. ऐसे में राजस्थान विधानसभा में अब सदस्यों की संख्या घटकर 196 रह गई है. जबकि, कांग्रेस के पास कुल विधायकों की संख्या 104 रह गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details