आज 14 फरवरी है और पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है. कुछ लोग पहले से इसको मनाने की प्लानिंग कर चुके हैं या कहीं जाने का टिकट बुक करा चुके हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कामकाज के चलते ऑफिस से न तो छुट्टी ले पा रहे हैं और न ही इसे अच्छे से सेलिब्रेट करने का तरीका खोज पा रहे हैं. ऐसे में आज आपका दिन खास बनाने के कुछ तरीके बता रहे हैं, जिनको आप अपनी सुविधा व क्षमता के हिसाब से अपना सकते हैं.
अगर आपने रोज-डे से लेकर किस डे तक किसी भी दिन को अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ सेलिब्रेट नहीं किया है और न ही आपको मौका मिल पाया है तो यह दिन आपके लिए और भी खास है. इस साल वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को इश्क का इजहार करके अपनी प्रेम कहानी को या तो आगे बढ़ा सकते हैं या फिर चल रही प्रेम कहानी में कुछ खास रंग भर सकते हैं.
तो आइए जानते हैं कि वैलेंटाइन डे 2023 पर क्या करके आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को खुश कर सकते हैं...
1. सुबह-सुबह करेंविश
वैलेंटाइन डे 2023 के शानदार मैसेज व कार्ड बाजारों में उपलब्ध हैं या आप को ऑनलाइन मिल सकते हैं. ऐसे में आप अपने प्रेमी या प्रेमिका का लिए खासतौर पर ऑनलाइन फोटो या वीडियो तैयार करके भेजें या फिर कार्ड के साथ उसके पास अपना मैसेज भेजें, जिसे देखकर वह आपके दिल की बात जान ले और आपके साथ अपनी बात को आगे बढ़ाने के लिए हामी भर सके.
2. गिफ्ट की प्लानिंग
वैलेंटाइन डे 2023 के लिए आपको खास तरह का कोई ऐसा गिफ्ट खरीदना चाहिए जो आपके वैलेन्टाइन को पसंद हो और उसे वह अपने दिल के करीब रखे. यह गिफ्ट आप सीधे जाकर उसे दे सकते हैं या फिर ऑनलाइन या किसी एजेंसी की मदद से उसके तक पहुंचा सकते हैं. अगर आप की प्रेमिका या प्रेमी को गिफ्ट न पसंद हो और वह अपने घर में कोई प्रेम की निशानी न रखने की स्थिति में है तो उससे सीधे बात करके जानें कि उसकी जरूरत की कौन सी चीज आप तोहफे में देकर उसका दिल जीत सकते हैं. गिफ्ट छोटा हो या बड़ा लेकिन उसको पसंद आना चाहिए.