नई दिल्ली: भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने एक नोटिस जारी कर लोगों से 14 फरवरी को 'काउ हग डे' मनाने की अपील की है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी है. गौरतलब है कि हर साल 14 फरवरी को 'वैलेंटाइन डे' मनाया जाता है. पशुपालन और डेयरी विभाग के तहत आने वाले बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, 'सभी गाय प्रेमी गौ माता की महत्ता को ध्यान में रखते हुए तथा जिंदगी को खुशनुमा और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण बनाने के लिए 14 फरवरी को काउ हग डे मना सकते हैं.'
नोटिस में कहा गया है कि गायों को गले लगाने से 'भावनात्मक संपन्नता' आएगी और 'सामूहिक प्रसन्नता' बढ़ेगी. इसमें यह भी कहा गया है कि वैदिक परंपराएं 'पश्चिमी संस्कृति की प्रगति' के कारण लगभग 'विलुप्त होने के कगार' पर हैं और 'पश्चिमी सभ्यता की चकाचौंध ने हमारी भौतिक संस्कृति तथा विरासत को लगभग भुला दिया है.' अधिकारियों ने बताया कि सक्षम प्राधिकरण की स्वीकृति से नोटिस जारी किया गया है.
केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम खोदाभाई रूपाला ने गुरुवार को कहा कि हर किसी को गाय को प्यार करने और गले लगाने से भगवान का आशीर्वाद मिलेगा. रूपाला ने कहा, 'गाय को प्यार करना और गले लगाना एक नेक काम है. आप सभी को गाय से प्यार करना चाहिए और उसे गले लगाना चाहिए और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए.'