दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Valentine Week 2023: इस 14 फरवरी को 'काउ हग डे' के तौर पर मनाएं लोग, भारतीय पशु कल्याण बोर्ड की अपील - काउ हग डे

भारतीय पशु कल्याम बोर्ड ने इस वेलेंटाइन डे को विशेष रूप से मनाने की अपील की है. केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम खोदाभाई रूपाला ने कहा कि गाय को प्यार करने से और गले लगाने से भगवान का आशीर्वाद मिलता है. इस अपील के बाद जहां कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने इसका समर्थन दिया है.

Cow Hug Day on 14 February
14 फरवरी को काउ हग डे

By

Published : Feb 9, 2023, 3:12 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने एक नोटिस जारी कर लोगों से 14 फरवरी को 'काउ हग डे' मनाने की अपील की है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी है. गौरतलब है कि हर साल 14 फरवरी को 'वैलेंटाइन डे' मनाया जाता है. पशुपालन और डेयरी विभाग के तहत आने वाले बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, 'सभी गाय प्रेमी गौ माता की महत्ता को ध्यान में रखते हुए तथा जिंदगी को खुशनुमा और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण बनाने के लिए 14 फरवरी को काउ हग डे मना सकते हैं.'

नोटिस में कहा गया है कि गायों को गले लगाने से 'भावनात्मक संपन्नता' आएगी और 'सामूहिक प्रसन्नता' बढ़ेगी. इसमें यह भी कहा गया है कि वैदिक परंपराएं 'पश्चिमी संस्कृति की प्रगति' के कारण लगभग 'विलुप्त होने के कगार' पर हैं और 'पश्चिमी सभ्यता की चकाचौंध ने हमारी भौतिक संस्कृति तथा विरासत को लगभग भुला दिया है.' अधिकारियों ने बताया कि सक्षम प्राधिकरण की स्वीकृति से नोटिस जारी किया गया है.

केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम खोदाभाई रूपाला ने गुरुवार को कहा कि हर किसी को गाय को प्यार करने और गले लगाने से भगवान का आशीर्वाद मिलेगा. रूपाला ने कहा, 'गाय को प्यार करना और गले लगाना एक नेक काम है. आप सभी को गाय से प्यार करना चाहिए और उसे गले लगाना चाहिए और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए.'

पढ़ें:Promise Day 2023 : प्रोमिस डे पर करें ये वादें, रिश्तों में आएगी अधिक मिठास

मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय से जारी की गई अपील ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एक बड़ी बहस छेड़ दी है, जिसमें कई नेटिज़न्स ने इस अपील को अविश्वास बताया है. नेटिज़न्स ने 'काउ हग डे' के जश्न पर कई आलोचनात्मक टिप्पणियों, मीम्स और वीडियो के साथ ट्विटर पर इसका विरोध किया है. हालांकि, कुछ यूजर्स ने इस कदम की सराहना भी की है.

(एक्स्ट्रा इनपुट- पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details