नई दिल्लीःप्रेमियों के लिए वैलेंटाइन वीक का हर दिन बेहद ही खास होता है. रोज और प्रपोज के बाद चॉकलेट डे पर अपने पार्टनर को खास महसूस कराने के लिए आप दिन की शुरुआत प्यार और मिठास से भरे मैसेज व शायरी से कर सकते हैं. इसके अलावा आप इन मैसेज और शायरी का यूज गिफ्ट के साथ भी कर सकते हैं. वैसे तो रिश्ते में मिठास लाने के लिए एक दूसरे का मुंह मीठा करना चाहिए. लेकिन अपने पार्टनर के लिए दिन की शुरुआत मिठास घोलने वाले शानदार मैसेज और शायदी से भी कर सकते हैं. इससे आप अपने पार्टनर का दिन प्यार भरे मैसेज के साथ यादगार बना सकते हैं.
मैसेज-1
मेरे दिल की धड़कन हो तुम,
पर्क के चॉकलेट का रेपर हो तुम.
रहना हमेशा यूं ही मेरे साथ क्योंकि
मेरी फेवरेट चॉकलेट हो तुम.
हैप्पी चॉकलेट डे
मैसेज-2
डेरी मिल्क ने पर्क से कहा, हम दुनियां में सबसे स्वीट हैं,
लेकिन पर्क ने कहा, तुम्हें शायद नहीं पता.
जो इस संदेश को पढ़ रहा है,
वो हमसे भी ज्यादा स्वीट है.
हैप्पी चॉकलेट डे