दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Valentine Day 2023: तू मेरी जिंदगी है, जीवनसाथी को बचाने के लिए किडनी दान के 210 प्रेरक मामले - जीवनसाथी को बचाने के लिए किडनी दान

वेलेंटाइन डे 2023: तू मेरी जिंदगी है, जीवनसाथी को बचाने के लिए किडनी डोनेशन के 210 प्रेरक मामले (Cases of Kidney Donation to Save Spouse) अहमदाबाद में वैलेंटाइन डे के दिन पति-पत्नी का एक प्रेरक मामला देखने को मिला है. पिछले 6 साल में वैलेंटाइन के मौके पर कपल्स द्वारा एक-दूसरे को किडनी डोनेट करने के 210 मामले सामने आए हैं. जिसमें पत्नियों का अनुपात पतियों से अधिक है.

Kidney Donation to Save Spouse on Valentine
Valentine Day 2023: तू मेरी जिंदगी है, जीवनसाथी को बचाने के लिए किडनी दान के 210 प्रेरक मामले

By

Published : Feb 14, 2023, 9:36 PM IST

अहमदाबाद:प्यार और स्नेह को मनाने का दिन संत वैलेंटाइन (saint valentine) के नाम से जुड़ा यह पर्व आज दुनिया के कई देशों में मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को डायमंड प्लेटिनम की अंगूठी में गुलाब का फूल गिफ्ट कर अपने प्यार का इजहार करते हैं, लेकिन, कुछ प्रेमी ऐसे भी होते हैं जिन्होंने अपनी किडनी डोनेट कर अपने पार्टनर को नई जिंदगी दी ( Kidney Donation to Save Spouse on Valentine ) है. गौरतलब है कि ​​ईसा पूर्व में क्लॉडियस द्वितीय के आदेश पर संत वेलेंटाइन की शहादत की याद में 14 फरवरी को दुनिया भर में वेलेंटाइन डे मनाया जाने लगा. इसी बीच गुजरात में 6 साल के भीतर पति-पत्नी द्वारा एक-दूसरे को किडनी दान करने के 210 प्रेरणादायक और गैर-रोमांटिक मामले सामने आए हैं.

वैलेंटाइन डे पर किडनी डोनेशन:फूल, चॉकलेट या महंगे तोहफे भूल जाइए, पिछले साल गुजरात में एक शख्स ने अपनी पत्नी को कुछ ऐसा दिया था. जिसे वह कभी नहीं भूल पाएगी. अहमदाबाद में अपनी बीमार पत्नी की शादी की 23वीं सालगिरह पर एक शख्स ने वैलेंटाइन डे पर प्यार के प्रतीक के रूप में अपनी किडनी दान की थी. गौरतलब है कि विनोद पटेल की पत्नी रिताबेन पटेल ऑटोइम्यून किडनी डिसफंक्शन (Autoimmune kidney Dysfunction) से पीड़ित थीं और पिछले तीन साल से दवाओं पर निर्भर हैं. ऐसे कुछ असाधारण मामलों को छोड़कर, पतियों के बीच किडनी दान की दर अब भी नगण्य है. 6 साल में पति-पत्नी के एक-दूसरे को किडनी डोनेट करने के 210 मामले सामने आए. जिसमें पत्नियों का अनुपात 178 था जबकि पतियों का अनुपात मात्र 32 था.

सबसे ज्यादा किडनी डोनेट कर चुकी हैं महिलाएं: किडनी अस्पताल के निदेशक विनीत मिश्रा ने ईटीवी भारत को टेलीफोन पर बातचीत में बताया कि आज के युवा वैलेंटाइन डे पर गुलाब देते हैं पर ये गुलाब एक-दो दिन में ही मर जाते हैं, लेकिन जब किसी जरूरतमंद को अंग दान किया जाता है तो वही अंगदाता अगले 40 या 50 साल तक जीवित रहता है. आगे उन्होंने कहा कि अगर किडनी डोनेशन की बात की जाए तो पिछले 4 सालों में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने किडनी डोनेट की है. जिसमें 2018 में 9 पुरुषों ने किडनी डोनेट की है. जबकि 40 महिलाओं ने किडनी डोनेट की है. 2019 में 9 पुरुष और 45 महिलाएं तो 2020 में 2 पुरुष और 15 महिलाएं वही 2021 में 6 पुरुष और 35 महिलाएं, 2022 में 6 पुरुष और 43 महिलाएं, कुल 32 पुरुष और 178 महिलाएं किडनी डोनेट कर चुकी हैं.

प्रेमी या प्रेमी के चेहरे पर मुस्कान लाना वास्तव में सच्चा प्यार वह है जिसमें त्याग की भावना, एक दूसरे के लिए अपनी जान कुर्बान करने की भावना शामिल हो. एकमात्र लक्ष्य अपने प्रेमी के चेहरे पर मुस्कान लाना होना चाहिए, भले ही आपको दर्द का सामना करना पड़े. गुजरात में ऐसे पति-पत्नी हैं जिन्होंने हर विकट परिस्थिति में ढाल की तरह सुरक्षा प्रदान कर जीवनसाथी की भूमिका को सही मायने में निभाया है. 2021 में गुजरात में कुल 304 प्रत्यारोपण किए गए. जिसमें 35 मामलों में पत्नी ने पति को नई जिंदगी दी है जबकि 6 मामलों में पति ने पत्नी को किडनी दी है. Kidney Donation to Save Spouse on Valentine

ये भी पढ़ें:Valentine's Day Special: गाजियाबाद की पूनम बनी पति की पालनहार, जानिए संघर्ष की कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details