रियासी:जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी तीर्थ के पास शुक्रवार शाम हुई भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गयी. इसके चलते कटरा से वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी गई. हालांकि, आज सुबह श्रद्धालुओं की आवाजाही की अनुमति दे दी गयी. पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है. किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं.
कटरा से वैष्णो देवी मंदिर के लिए तीर्थयात्रियों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है. भारी बारिश के कारण अचानक आयी बाढ़ के कारण आवाजाही तौर पर रोक दी गयी थी. कटरा में भारी बारिश के कारण हालात अचानक बिगड़ गया था. भवन क्षेत्र में शुक्रवार शाम हुई भारी बारिश के चलते हिमकोटी (बैटरी कार) ट्रैक को यात्रा के लिए बंद कर करने का फैसला किया गया था.