दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वैष्णो देवी में 20 साल में चढ़ा 1800 किलो सोना, 4700 किलो चांदी, 2000 करोड़ कैश - वैष्णो देवी

हर साल एक करोड़ से ज्यादा लोग माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जम्मू कश्मीर पहुंचते हैं. बात करें पिछले 20 साल की तो माता वैष्णों देवी को अबतक श्रद्धालुओं ने 1800 किलो सोना, 4700 किलो चांदी और 2000 करोड़ से ज्यादा नकदी का चढ़ावा चढ़ाया है.

वैष्णो देवी
वैष्णो देवी

By

Published : Mar 23, 2021, 9:12 PM IST

हल्द्वानी :भारत के कई मंदिरों की संपत्ति और सालाना कमाई कई देशों की जीडीपी से ज्यादा है. ऐसा ही एक मंदिर है माता वैष्णो देवी का. विश्व प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी के मंदिर में श्रद्धालुओं ने पिछले 20 साल में इतना चढ़ावा चढ़ाया कि सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.

हल्द्वानी के आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत सोने-चांदी और अन्य चढ़ावे को लेकर जानकारी मांगी थी. मंदिर की तरफ से बताया गया कि वैष्णो देवी मंदिर में पिछले 20 साल में 1800 किलो सोना, 4700 किलो चांदी के अलावा 2000 करोड़ रुपये का चढ़ावा आया है.

आरटीआई से मिली चढ़ावे की जानकारी.

आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी में बताया गया कि हर साल देश व दुनिया से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन करने जाते हैं.

हालांकि, पिछले साल 2020 में कोरोना की वजह से श्रद्धालुओं की संख्या में भारी गिरावट आई थी जबकि 2011 और 2012 में सबसे अधिक श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचे थे.

पढ़ें-केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का तंज, बोले- महाराष्ट्र में भी हो रहा है 'खेला'

पिछले साल केवल 17 लाख लोगों ने मां वैष्णो देवी के दर्शन किए थे, जबकि प्रति वर्ष यह संख्या एक करोड़ के आसपास रहती है.

गौरतलब है कि वैष्णो देवी मंदिर दुनिया के प्रतिष्ठित हिंदू मंदिरों में से एक है. 1986 में पहली बार इसे श्राइन बोर्ड बनाया गया था. तब से ही श्राइन बोर्ड मंदिर में प्रबंधन की व्यवस्था संभाल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details