हल्द्वानी :भारत के कई मंदिरों की संपत्ति और सालाना कमाई कई देशों की जीडीपी से ज्यादा है. ऐसा ही एक मंदिर है माता वैष्णो देवी का. विश्व प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी के मंदिर में श्रद्धालुओं ने पिछले 20 साल में इतना चढ़ावा चढ़ाया कि सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.
हल्द्वानी के आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत सोने-चांदी और अन्य चढ़ावे को लेकर जानकारी मांगी थी. मंदिर की तरफ से बताया गया कि वैष्णो देवी मंदिर में पिछले 20 साल में 1800 किलो सोना, 4700 किलो चांदी के अलावा 2000 करोड़ रुपये का चढ़ावा आया है.
आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी में बताया गया कि हर साल देश व दुनिया से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन करने जाते हैं.