श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Jammu Kashmir LG Manoj Sinha) ने रविवार को वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ (vaishno devi stampede) में मारे गए परिजनों को अतिरिक्त 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. अब उनके परिवारों को 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. उपराज्यपाल ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की उच्च स्तरीय बैठक की भी अध्यक्षता की.
शनिवार को साल के पहले दिन वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ में कुल बारह लोगों की मौत होने के साथ 16 लोग घायल हो गए थे. हालांकि घायलों में नौ को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बता दें कि एक जनवरी को श्री माता वैष्णो देवी भवन में सुबह करीब 2:15 बजे गेट नंबर के पास भगदड़ मच गई थी.
पुलिस की प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, लोगों के एक-दूसरे को धक्का देने के बाद भगदड़ मच गई थी. जम्मू-कश्मीर सरकार ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. बता दें कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ की घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है और एक सप्ताह के भीतर सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है. प्रधान सचिव (गृह) की अध्यक्षता में समिति का गठन उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया.
ये भी पढ़ें - वैष्णो देवी मंदिर परिसर में भगदड़ से 12 की मौत, जांच समिति एक हफ्ते में देगी रिपोर्ट
जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से शनिवार शाम जारी एक आदेश में, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव मनोज कुमार द्विवेदी ने कहा कि इस दुखद घटना के कारणों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है. समिति के अन्य दो सदस्य जम्मू संभागीय आयुक्त राघव लंगर और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, जम्मू मुकेश सिंह हैं.