तिरुवनंतपुरम :केरल स्थित मलप्पुरम के इंजीनियरिंग छात्र वैष्णव ने साउथ सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल के जन्मदिन पर उनके लिए एक अद्भुत उपहार बनाया है. बता दें वैष्णव ने एक समय में अपने दोनों हाथों का उपयोग करके एक्टर मोहनलाल के 100 खूबसूरत चित्र बनाए हैं.
वैष्णव को बचपन से ही ड्राइंग करने का शौक था. वह 6वीं कक्षा से ही चित्रकारी कर रहा है, उसने हाल ही में स्टैंसिल कला सीखी है. इस कला में चित्र बनाने के लिए दोनों हाथों का प्रयोग किया जाता है. वैष्णव ने हाल ही में इस तरह से चित्र बनाना शुरू किया.