अहमदाबाद :अहमदाबाद शहर स्थित इसरो में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि तेलंगाना में पढ़ने वाले एक छात्र ने यहां अहमदाबाद में इंटर्नशिप कर रहे एक छात्र को धमकी भरा ईमेल भेजा. छात्रों ने इस मामले में सैटेलाइट थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में धमकी देने को लेकर आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी है (ISRO intern receives death threat).
अहमदाबाद इसरो में इंटर्नशिप कर रहे संगत नायक ने तेलंगाना में पढ़ाई कर रहे पीयूष वशिष्ठ और मोहसिना पर धमकी देने का आरोप लगाया है. संगत नायक का कहना है कि अक्षय नाम के शख्स ने पीयूष और मोहसिना के नाम से मेल किया है. जिसमें 10 करोड़ रुपए की मांग की गई है. मेल में पीयूष और मोहसिना की फोटो भी है. मेल में कहा गया है कि अगर उनका काम नहीं हुआ तो वह संगत नायक का सिर काट देंगे. इस पूरे मामले पर संगत नायक ने अहमदाबाद के सैटेलाइट थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
संगत नायक कुछ दिन पहले तेलंगाना से पढ़ाई के लिए आया था. इस संबंध में सैटेलाइट थाने के प्रभारी पीआई वी एम देसाई ने ईटीवी भारत से टेलीफोन पर बातचीत में कहा कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और तकनीकी विश्लेषण के लिए ईमेल प्राप्त हुए हैं. प्राथमिकी में जिस ईमेल आईडी का जिक्र है उसे किसने बनाया इसकी जांच की जा रही है. आरोपी को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में और जानकारी सामने आएगी.