दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PNB notice to sanitation worker: गुजरात में सफाई कर्मी को 16.50 करोड़ रुपये बकाया लोन का नोटिस, सदमे में परिवार

गुजरात के वडोदरा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. राष्ट्रीयकृत बैंक पीएनबी की ओर से एक सफाईकर्मी को 16.50 करोड़ रुपये बकाया लोन अदा करने का नोटिस दिया गया है. जबकि सफाईकर्मी का दावा है कि उसने कभी बैंक से लोन नहीं लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 23, 2023, 12:56 PM IST

वडोदरा:यहां शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 में एक सफाईकर्मी को 16.50 करोड़ रुपये बकाया होने का नोटिस मिला. हैरानी की बात यह है कि सफाईकर्मी के पास बैंक खाता भी नहीं है. शांतिलाल सोलंकी को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 4 मार्च, 2023 को 16.50 करोड़ रुपये की राशि चुकाने के लिए नोटिस जारी किया गया है.

वड़ोदरा शहर के पूर्वी इलाके में अजवा रोड पर राज्य लक्ष्मी सोसाइटी में शांतिलाल सोलंकी और उनकी पत्नी जशीबेन के साथ रहते हैं. इस परिवार के मोभी शांतिलाल वडोदरा महानगर पालिका के वार्ड नंबर 12 में सफाई कर्मचारी के रूप में काम करते हैं और अपने परिवार की आजीविका चलाते हैं. कार्यपालक दंडाधिकारी कार्यालय वड़ोदरा सिटी ईस्ट द्वारा शांतिलाल सोलंकी को चार मार्च 2023 को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 16.50 करोड़ रुपये की बकाया राशि की वसूली के लिए नोटिस जारी किया गया है. लिहाजा परिवार की नींद हराम हो गई है.

साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले और सफाई कर्मचारी का काम करने वाले शांतिलाल सोलंकी को उनके दस लाख के मकान के एवज में 16 करोड़ रुपये से ज्यादा का नोटिस मिला तो उनके पैरों तले से जमीन ही खिसक गई. नोटिस मिलने के बाद परिजन काफी चिंतित हो गए और नोटिस में उन्हें चार मई तक पूरी राशि चुकाने का निर्देश दिया है. राशि नहीं देने पर संपत्ति सील करने के भी निर्देश दिए गए हैं. परिवार ने कार्यालय में जाकर इस बारे में बात की. लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला और आखिरकार उन्होंने एक विधायक की मदद ली.

स्थानीय विधायक नीरज जैन ने बताया कि 16.50 करोड़ रुपये की ऋण राशि का भुगतान नहीं करने पर शांतिलाल सोलंकी को मकान सील करने का नोटिस दिया गया है. उनकी आपबीती सुनने के बाद जिलाधिकारी को लिखित तहरीर भी दी गई है. शांतिलाल को नोटिस कैसे दिया गया जबकि शांतिलाल की संपत्ति की कीमत भी पांच से दस लाख रुपये है, यह एक गंभीर मामला है. ये आम आदमी भी नहीं जानता कि 16 करोड़ रुपये की कीमत कितनी होती है. यह सुनकर उनकी पत्नी और बहू की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

ये भी पढ़ें- गुजरात : वसूली के आरोप में आप नेता गिरफ्तार, विपक्ष ने की आलोचना

यह बैंक वालों या कार्यपालक दंडाधिकारी द्वारा दिया गया एक तरह का फर्जी नोटिस है. मेरी मांग है कि सफाई का यह काम कर रहे शांतिलाल को न्याय मिले. इस मामले में आगे की जांच जरूरी है. इस संबंध में नोटिस को लेकर शांतिलाल सोलंकी ने कहा, 'मैं शहर के निगम शाखा में वार्ड नंबर 12 में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत हूं. मेरा बैंक खाता नेशनल पंजाब नेशनल बैंक में नहीं है. मैंने कोई लोन नहीं लिया है, फिर भी मुझे 16.50 करोड़ रुपये का नोटिस दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details