वडोदरा:यहां शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 में एक सफाईकर्मी को 16.50 करोड़ रुपये बकाया होने का नोटिस मिला. हैरानी की बात यह है कि सफाईकर्मी के पास बैंक खाता भी नहीं है. शांतिलाल सोलंकी को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 4 मार्च, 2023 को 16.50 करोड़ रुपये की राशि चुकाने के लिए नोटिस जारी किया गया है.
वड़ोदरा शहर के पूर्वी इलाके में अजवा रोड पर राज्य लक्ष्मी सोसाइटी में शांतिलाल सोलंकी और उनकी पत्नी जशीबेन के साथ रहते हैं. इस परिवार के मोभी शांतिलाल वडोदरा महानगर पालिका के वार्ड नंबर 12 में सफाई कर्मचारी के रूप में काम करते हैं और अपने परिवार की आजीविका चलाते हैं. कार्यपालक दंडाधिकारी कार्यालय वड़ोदरा सिटी ईस्ट द्वारा शांतिलाल सोलंकी को चार मार्च 2023 को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 16.50 करोड़ रुपये की बकाया राशि की वसूली के लिए नोटिस जारी किया गया है. लिहाजा परिवार की नींद हराम हो गई है.
साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले और सफाई कर्मचारी का काम करने वाले शांतिलाल सोलंकी को उनके दस लाख के मकान के एवज में 16 करोड़ रुपये से ज्यादा का नोटिस मिला तो उनके पैरों तले से जमीन ही खिसक गई. नोटिस मिलने के बाद परिजन काफी चिंतित हो गए और नोटिस में उन्हें चार मई तक पूरी राशि चुकाने का निर्देश दिया है. राशि नहीं देने पर संपत्ति सील करने के भी निर्देश दिए गए हैं. परिवार ने कार्यालय में जाकर इस बारे में बात की. लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला और आखिरकार उन्होंने एक विधायक की मदद ली.