दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात की ये युवती करेंगी खुद से शादी, जानें कहां मनाएंगी हनीमून - gujarat sologamy girl

गुजरात के वड़ोदरा में ऐसी शादी होने जा रही है, जिसके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे. शादी के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. मंडप सजेगा, ढोल नगाड़े भी बजेंगे, दुल्हन शादी को तैयार रहेंगी, लेकिन दूल्हा नहीं होगा. 11 जून को वडोदरा की 24 वर्षीया क्षमा बिंदु खुद से शादी करेंगी. ऐसी हैरान कर देने वाली शादी के बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

गुजरात
गुजरात

By

Published : Jun 2, 2022, 6:06 PM IST

Updated : Jun 2, 2022, 8:07 PM IST

वड़ोदरा : शादी एक ऐसा पवित्र रिश्ता होता है, जिसमें दो लोग अग्नि को साक्षी मानकर एक-दूसरे से उम्रभर तक साथ निभाने का वादा करते हैं. शादी-विवाह एक युवती के लिए वह खास मौका होता है. हर लड़की का सपना होता है कि एक दिन वह दुल्हन बनेगी और अपने जीवनसाथी के साथ सात फेरे लेगी. लेकिन क्या आपने सुना है आत्म-विवाह के बारे में. जी हां, ऐसा विवाह जिसमें युवती खुद से शादी कर लेती है. इतना ही नहीं, आम शादियों की तरह मंडप सजते हैं, ढोल-नगाड़े बजते हैं और पारंपारिक तरीके से शादी होती है, लेकिन यहां वर नहीं होता, केवल वधु ही होती है. ऐसी हैरान कर देने वाली शादी गुजरात के वड़ोदरा में होने वाली है और यह प्रदेश की पहली ऐसी शादी होगी.

जानकारी के मुताबिक, वडोदरा की 24 वर्षीया क्षमा बिंदु ने खुद से ही शादी करने का फैसला किया है. इतनी कम उम्र में खुद से शादी करने वाली यह युवती देश की और गुजरात की पहली युवती बनेंगी. क्षमा बिहार की रहने वाली है और पिछले चार साल से वडोदरा में रह रही हैं. खास बात तो यह है कि आम लड़कियों की तरह वह भी दुल्हन बनना चाहतीं हैं, लेकिन शादी करने से भागती थीं. नतीजन उन्होंने खुद से ही शादी करने का फैसला किया.

गुजरात की ये युवती करेंगी खुद से शादी

उन्होंने बताया, 'आत्म-विवाह को लेकर मैंने ऑनलाइन रिसर्च किया. पता लगया कि क्या देश में किसी अन्य महिला ने खुद से शादी की है, लेकिन परिणाम शून्य मिला. ऐसे में मैं खुद देश की पहली और इकलौती युवती ऐसी निकली जो आत्म-विवाह की मिसाल बनने जा रही है. जैसा कि मैंने पहले ही कहा, दूसरे लोग उसी से शादी करते हैं जिससे वे प्यार करते हैं. मैं खुद से शादी कर रही हूं क्योंकि मैं अपने-आप से प्यार करती हूं.

हालांकि, भारतीय समाज में ऐसे विवाह को कुछ लोग स्वीकार न करें, लेकिन मैं इस तरह की शादी को बढ़ावा देना चाहती हूं और यह एक अलग दृष्टिकोण साबित होगा. यह एक ऐसा निर्णय है जो मेरे माता-पिता ने भी मुझे उपहार में दिया है. 11 जून को गोत्री मंदिर में क्षमा आत्म-विवाह करेंगी. खुद से शादी करते हुए, क्षमा वडोदरा शहर के गोत्री में स्थित महादेव मंदिर में खुद से पांच वादे करेंगी. क्षमा ने सोशल मीडिया के जरिये अपने कुछ निजी मित्रों को आमंत्रित किया है और शादी की तैयारी जोर-शोर से चल रही हैं.

पढ़ें :Indore: अनूठा विवाह भगवान ब्रह्मा विष्णु नारायण शिव का होगा विवाह, ग्रामीण बनेंगे बाराती, खर्च की कोई सीमा नहीं

उन्होंने यह भी कहा कि वह शादी के बाद अपने हनीमून के लिए गोवा जाएंगी. बता दें कि क्षमा वड़ोदरा स्थित एक निजी फर्म में काम करती हैं. महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय से उन्होंने बीए की पढ़ाई की है. इसके साथ ही वह एक साल से पत्रकारिता की पढ़ाई कर रही थीं, लेकिन काम की वजह से पढ़ाई छोड़नी पड़ी.

Last Updated : Jun 2, 2022, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details