दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चर्चा में वडोदरा गर्ल, आखिर क्या है नाम का सच? - क्षमा बिंदु आधार कार्ड न्यूज़

गुजरात में खुद के साथ शादी करने का एलान करने वाली युवती इन दिनों चर्चा में है. अब ताजा विवाद इसलिए है क्योंकि आधार कार्ड पर उसका नाम अलग लिखा हुआ है.

ििि
िि

By

Published : Jun 4, 2022, 1:31 PM IST

Updated : Jun 4, 2022, 3:50 PM IST

वडोदरा : वडोदरा शहर के सुभानपुरा इलाके की रहने वाली एक युवती ने आत्म विवाह करने का फैसला किया है. इसका विरोध भी हो रहा है. वडोदरा शहर भाजपा उपाध्यक्ष ने तो यहां तक कह दिया है कि वह शहर के किसी भी मंदिर में शादी नहीं होने देंगी. वहीं दूसरी ओर क्षमा बिंदु (kshama bindu) का आधार कार्ड सामने आया है, जिसको लेकर भी कंट्रोवर्सी हो रही है. आधार कार्ड में उनका नाम सौम्या दुबे लिखा. अब यह आधार कार्ड सही है कि नहीं, इसकी जांच चल रही है.

खुद से शादी करने का एलान करने वाली क्षमा की बात का हर तरफ से विरोध हो रहा है. वहां उनके नाम के आधार कार्ड के सामने दिख रहा है कि उसमें सौम्या दुबे नाम लिखा हुआ है. ऐसे में सवाल यह है कि वह अपनी पहचान क्यों छुपा रही हैं. हालांकि, क्या यह आधार कार्ड सौम्या उर्फ ​​क्षमा का है, यह जांच का विषय है. अगर इस मामले की जांच की जाए तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आने की संभावना है.

Last Updated : Jun 4, 2022, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details