अहमदाबाद : गुजरात केवडोदरा में खुद से शादी करने का फैसला करने वाली क्षमा बिंदु का सपना टूट गया है. पूर्व डिप्टी मेयर सुनीता शुक्ला ने इस विवाह का विरोध किया है. वहीं, क्षमा बिंदु ने उस मंदिर में विवाह करने के फैसले को रद्द कर दिया है. गौरतलब है कि वडोदरा की 24 वर्षीया क्षमा बिंदु ने खुद से ही शादी करने का फैसला किया है. इतनी कम उम्र में खुद से शादी करने वाली यह युवती देश की और गुजरात की पहली युवती होंगी. क्षमा बिहार की रहने वाली है और पिछले चार साल से वडोदरा में रह रही हैं. खास बात तो यह है कि आम लड़कियों की तरह वह भी दुल्हन बनना चाहतीं हैं, लेकिन शादी करने से भागती थीं. नतीजन उन्होंने खुद से ही शादी करने का फैसला किया.
इस तरह की शादी को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है और यह खबर फैलने के बाद अब समाज के बुद्धिजीवी इसके विरोध में आगे आने लगे हैं. शहर की पूर्व डिप्टी मेयर सुनीता शुक्ला ने शुक्रवार को कहा, 'मैंने इस युवती की शादी के बारे में सुना. उसके इस फैसले में वह मंदिर प्रशासन भी शामिल है, जहां उसकी शादी होगी. मंदिर में इस युवती ने कहा है कि वह कुंभ से विवाह करेंगी. जबकि एक सही योग और समय के अनुसार युवक व युवती की पहले कुंभ और फिर विवाह होता है.