दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वडोदरा को मिले 100 नए वेंटिलेटर, 15 असेंबल कर अस्पतालों को भेजे गए - अस्पतालों को भेजे गए

कोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी होने पर मरीजों को सुविधा मुहैया कराने के लिए 100 वेंटिलेटर उपलब्ध कराए हैं. इनमें से 15 वेंटिलेटर को असेंबल कर विभिन्न अस्पतालों को भेज दिया गया है

नए वेंटिलेटर
नए वेंटिलेटर

By

Published : Apr 15, 2021, 4:04 PM IST

वडोदरा :कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी होने पर गुजरात प्रशासन ने मरीजों को सुविधा मुहैया कराने के लिए 100 वेंटिलेटर उपलब्ध कराए हैं. इनमें से 15 वेंटिलेटर को असेंबल कर विभिन्न अस्पतालों को भेज दिया गया है जबकि अन्य को तैयार किया जा रहा है.

इस बारे में वडोदरा म्युनिसपल कार्पोरेशन के एक इंजीनियर ने बताया कि एक दिन पहले मिले इन वेंटिलेटर को असेंबल करने का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि 15 तैयार कर अस्पतालों को भेजे जा चुके हैं, शेष को असेंबल करने का काम जारी है.

पढ़ें -कोविड-19 के 61 फीसदी नमूनों में मिला डबल म्यूटेशन

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,00,739 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,40,74,564 हो गई. वहीं 1,038 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,73,123 हो गई है. इसी तरह देश में इस समय सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,71,877 है वहीं डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,24,29,564 है. दूसरी तरफ गुजरात में बुधवार को 7410 कोरोना संक्रमित मिले थे जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 73 थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details