जेनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO) की साइंटिस्ट डॉ सौम्या स्वामीनाथन (Dr Soumya Swaminathan) ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से बचने के लिए वैक्सीन लेने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि उम्मीद के मुताबिक टी सेल इम्युनिटी ओमीक्रोन के खिलाफ बेहतर होती है. यह हमें गंभीर बीमारी से बचाता है. यदि आपने अभी तक टीका नहीं लगाया तो कृपया टीका जल्द लगवाएं.
दुनियाभर में ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यह दुनिया भर में वैक्सीन लेने वाले और अब तक कोरोना से बचे लोगों को भी संक्रमित कर रहा है. डब्ल्यूएचओ ( WHO) की साइंटिस्ट डॉ सौम्या स्वामीनाथन का कहना है कि ऐसी स्थिति में भी वैक्सीन प्रभावी साबित हो रहे हैं. भले ही कई देशों में ओमीक्रोन संक्रमण की तादाद तेजी से बढ़ रही हो, लेकिन इससे बीमारी की गंभीरता नए स्तर पर नहीं पहुंची है.
स्वामीनाथन ने कहा कि उम्मीद के मुताबिक टी सेल इम्युनिटी ओमीक्रोन के खिलाफ बेहतर होती है. यह हमें गंभीर बीमारी से बचाएगा. यदि आपने वैक्सीन नहीं ली है तो जरूर लें. डब्ल्यूएचओ ( WHO) की ओर से आपात उपयोग के लिए स्वीकृत वैक्सीन की प्रभावशीलता अलग-अलग है. मगर सभी में सुरक्षा की दर हाई है. डेल्टा वैरिएंट से बीमारी और मौतों में इसने बेहतर काम किया है.