दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओमीक्रोन पर कारगर है वैक्सीन, WHO की साइंटिस्ट की अपील, जल्द लगवाएं टीका - साइंटिस्ट डॉ सौम्या स्वामीनाथन

ओमीक्रोन की चुनौतियों से निपटने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO) की साइंटिस्ट डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने वैक्सीनेशन पर जोर दिया है. उनका कहना है कि वैक्सीन ओमीक्रोन के खिलाफ भी कारगर है.

WHO Chief Scientist
WHO Chief Scientist

By

Published : Dec 30, 2021, 7:41 AM IST

Updated : Dec 30, 2021, 10:08 AM IST

जेनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO) की साइंटिस्ट डॉ सौम्या स्वामीनाथन (Dr Soumya Swaminathan) ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से बचने के लिए वैक्सीन लेने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि उम्मीद के मुताबिक टी सेल इम्युनिटी ओमीक्रोन के खिलाफ बेहतर होती है. यह हमें गंभीर बीमारी से बचाता है. यदि आपने अभी तक टीका नहीं लगाया तो कृपया टीका जल्द लगवाएं.

दुनियाभर में ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यह दुनिया भर में वैक्सीन लेने वाले और अब तक कोरोना से बचे लोगों को भी संक्रमित कर रहा है. डब्ल्यूएचओ ( WHO) की साइंटिस्ट डॉ सौम्या स्वामीनाथन का कहना है कि ऐसी स्थिति में भी वैक्सीन प्रभावी साबित हो रहे हैं. भले ही कई देशों में ओमीक्रोन संक्रमण की तादाद तेजी से बढ़ रही हो, लेकिन इससे बीमारी की गंभीरता नए स्तर पर नहीं पहुंची है.

डब्ल्यूएचओ साइंटिस्ट डॉ सौम्या स्वामीनाथन

स्वामीनाथन ने कहा कि उम्मीद के मुताबिक टी सेल इम्युनिटी ओमीक्रोन के खिलाफ बेहतर होती है. यह हमें गंभीर बीमारी से बचाएगा. यदि आपने वैक्सीन नहीं ली है तो जरूर लें. डब्ल्यूएचओ ( WHO) की ओर से आपात उपयोग के लिए स्वीकृत वैक्सीन की प्रभावशीलता अलग-अलग है. मगर सभी में सुरक्षा की दर हाई है. डेल्टा वैरिएंट से बीमारी और मौतों में इसने बेहतर काम किया है.

उन्होंने कहा कि कई जैविक कारक भी वैक्सीन की प्रभावशीलता तय करते हैं. टीका लेने वाले की उम्र और उसकी पुरानी बीमारियों के कारण इसके प्रभाव में फर्क पड़ता है. ओमीक्रोन में शरीर में पहले से मौजूद इम्युनिटी पर हमला करता है, इसलिए हमें उच्च स्तर के एंटी-बॉडी और सुरक्षा की आवश्यकता है. ओमीक्रोन को लेकर अभी अंतिम निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सका है, मगर अब हुई स्टडी में यह सामने आया है कि इससे इम्युनिटी कमजोर हो रही है. यह सभी को अपनी चपेट ले रहा है. जिन लोगों को टीका लगाया गया है और जो संक्रमित हो चुके हैं, वह भी ओमीक्रोन की चपेट में आ रहे हैं.

पढ़ें :भारतीय जीनोमिक कंसोर्टिया ने कहा- ओमीक्रोन के पास उच्च प्रतिरक्षा से बचने की क्षमता

स्वामीनाथन ने कहा कि ओमीक्रोन के कारण अस्पताल में भर्ती होने की तादाद कम है और वेंटिलेटर की आवश्यकता ज्यादा नहीं बढ़ी है. यह एक अच्छा संकेत है. यह हमें बता रहा है कि पहले से मौजूद इम्यूनिटी गंभीर बीमारी से सुरक्षा प्रदान कर रही है.

Last Updated : Dec 30, 2021, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details