दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में कोरोना वैक्सीन खत्म, टीकाकरण केंद्र से लौटे लोग - वैक्सीन का स्टॉक खत्म

महाराष्ट्र में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध न होने के कारण कई शहरों में टीकाकरण केंद्र से लोगों को वापस लौटना पड़ा. मुंबई, पुणे में वैक्सीन का स्टॉक नहीं था, इस कारण टीकाकरण प्रभावित हुआ.

नेस्को (NESCO) टीकाकरण केंद्र
नेस्को (NESCO) टीकाकरण केंद्र

By

Published : Apr 28, 2021, 3:57 PM IST

Updated : Apr 29, 2021, 3:52 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण के लिए आगे आ रहे हैं, लेकिन वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने के कारण उन्हें मायूस होना पड़ रहा है. मुंबई, पुणे समेत कई जगह ऐसे मामले सामने आए.

बुधवार को बड़ी संख्या में लोगों को मुंबई के नेस्को (NESCO) टीकाकरण केंद्र से वापस लौटना पड़ा क्योंकि यहां वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया था.

ट्वीट

बीकेसी सेंटर पर भी यही हाल था. एक शख्स का कहना है कि 'शुरू में मैं बीकेसी सेंटर गया था लेकिन वहां टीकाकरण नहीं हो रहा था इसलिए मैं यहां आया. यहां भी यही चिंता थी कि कहीं वैक्सीन का स्टॉक खत्म न हो जाए.'

मुंबई के नेस्को (NESCO) केंद्र पर टीकाकरण के लिए आए लोग

पढ़ें- काेराेना : मांगा शव तो परिजन पर सीएमओ ने बरसाए थप्पड़, देखती रही पुलिस

पुणे में भी वैक्सीन को लेकर यही स्थिति रही. यहां के कमला नेहरू अस्पताल में कोविशिल्ड वैक्सीन उपलब्ध नहीं था. डॉ. राजश्री पाटिल का कहना है कि 'हमारे पास दूसरी खुराक के लिए कोवाक्सिन का स्टॉक है. कोविशिल्ड का अगला स्टॉक कब मिलेगा इसका हमें कोई अंदाजा नहीं है.'

Last Updated : Apr 29, 2021, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details