देहरादून : वैक्सीन मैन के नाम से चर्चित चंद्र बल्लभ बेंजवाल का निधन रविवार को हो गया. वे ब्लैक फंगस की बीमारी से जूझ रहे थे. पिछले कुछ दिनों से वे वेंटिलेटर पर थे. उनका इलाज दिल्ली के एक निजी अस्पताल में चल रहा था.
उनके निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा कि 1989 में भारत इम्यूनोलॉजिकल एंड बायोलॉजिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Bharat Immunologicals and Biologicals Corporation Limited) की स्थापना के समय से ही वो इससे जुड़े थे. पोलियो वैक्सीन निर्माण में उनकी भूमिका थी. इसी कारण उन्हें 'वैक्सीन मैन' नाम से जाना जाता था.
बेंजवाल के माता-पिता, तीन भाई और दो बहनें रुद्रप्रयाग अगस्त्यमुनि ब्लॉक के बैंजी गांव में रहते हैं. उन्होंने इंटर तक की पढ़ाई गोपेश्वर से की थी. गढ़वाल विवि से रसायन विज्ञान में एमएससी करने वाले बेंजवाल की बीमारी ने उनकी आर्थिक स्थिति पूरी तरह से चौपट कर दी थी.
पढ़ें:वैक्सीन मैन चंद्र बल्लभ बेंजवाल की हालत नाजुक, सरकार से मदद की दरकार
हाल ही में उनके परिवार द्वारा आरोप लगाया गया था कि जिस सरकारी संस्थान में बेंजवाल ने 30 वर्ष नौकरी की और वैक्सीन निर्माण के लिए दिन-रात एक कर सफलता प्राप्त की. उन्होंने बीमारी के समय उनकी किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं की.