दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मंकीपॉक्स की वैक्सीन के लिए केंद्र सरकार ने बोली आमंत्रित की - मंकीपॉक्स की वैक्सीन

सरकार ने मंकीपॉक्स की वैक्सीन के लिए बोली आमंत्रित की है. इससे पहले पुणे स्थित संस्थान ने एक मरीज के नमूने से सफलतापूर्वक मंकीपॉक्स वायरस को अलग कर लिया. इसके आधार पर टीके का विकास किया जा सकता है.

vaccine
वैक्सीन

By

Published : Jul 27, 2022, 10:04 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के तहत पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) ने एक मरीज के नमूने से मंकीपॉक्स वायरस को अलग कर दिया है, जो बीमारी के खिलाफ जांच ​​किट और टीके के विकास का मार्ग प्रशस्त कर सकता है. अधिकारियों ने बुधवार को यह बात कही.

भारत द्वारा वायरस को अलग किए जाने के साथ ही आईसीएमआर ने टीका विकास और जांच किट बनाने में संयुक्त सहयोग के लिए अनुभवी टीका निर्माताओं, फार्मा कंपनियों, अनुसंधान और विकास संस्थानों तथा इन-विट्रो डायग्नोस्टिक (आईवीडी) किट निर्माताओं से रुचि पत्र (ईओआई) भी आमंत्रित किया. एनआईवी की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. प्रज्ञा यादव ने कहा कि वायरस को अलग करना कई अन्य दिशाओं में अनुसंधान और विकास करने की भारत की क्षमता को बढ़ाता है.

यह खबर भारत में मंकीपॉक्स के चार मामले सामने आने के बीच आई है. डॉ. यादव ने कहा, 'राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान ने एक मरीज के जांच ​​​​नमूने से मंकीपॉक्स वायरस को सफलतापूर्वक अलग कर दिया है जो भविष्य में नैदानिक ​​किट और टीके के विकास में मदद कर सकता है.' उन्होंने कहा, 'हाल के प्रकोप ने कई देशों को प्रभावित किया है, जिससे चिंताजनक स्थिति पैदा हुई है, जो पश्चिम अफ्रीकी स्वरूप के कारण है, जो पहले सामने आए कांगो स्वरूप की तुलना में कम गंभीर है. भारत में सामने आए मामले भी कम गंभीर और पश्चिम अफ्रीकी स्वरूप से जुड़े हैं.'

ईओआई दस्तावेज में कहा गया है कि आईसीएमआर मंकीपॉक्स रोग के विरुद्ध टीका विकास और जांच किट के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी मोड में संयुक्त सहयोग के तहत विनिर्माण कार्य के वास्ते मंकीपॉक्स वायरस स्वरूप/ आइसोलेट्स उपलब्ध कराने के लिए तैयार है. दस्तावेज में कहा गया है कि आईसीएमआर मंकीपॉक्स वायरस आइसोलेट्स और और इससे संबंधित विधि प्रोटोकॉल पर सभी बौद्धिक संपदा अधिकार और व्यावसायीकरण के अधिकार सुरक्षित रखती है.

डब्ल्यूएचओ ने मंकीपॉक्स को एक वैश्विक आपातकाल घोषित कर दिया है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इसका क्या प्रभाव हो सकता है. जनवरी 2020 में, WHO ने COVID-19 को अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया था. लेकिन कुछ देशों ने मार्च 2020 तक संज्ञान लिया, डब्ल्यूएचओ को बाद में महामारी के दौरान इसके कई गलत कदमों के लिए दोषी ठहराया गया, जो कुछ विशेषज्ञों ने कहा कि एक त्वरित मंकीपॉक्स प्रतिक्रिया का संकेत हो सकता है.

ये भी पढे़ं: मंकीपॉक्स को वैश्विक हेल्थ आपातकाल घोषित करने के लिए WHO की इमरजेंसी मीटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details