अहमदाबाद : गुजरात में 21 जून दोपहर तीन बजे के बाद वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं होगा. यहां वॉक इन पैटर्न पर वैक्सीनेशन होगा. इस बात की सीएम रूपाणी ने की. इससे पहले मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बृहस्पतिवार को दावा किया था कि गुजरात में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान एक भी मरीज की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई.
उन्होंने कहा कि राज्य ने कोविड-19 महामारी की दोनों लहरों का सामना मजबूती से किया और संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. उन्होंने अहमदाबाद में एसजीवीपी हॉलिस्टिक हॉस्पीटल में 13 हजार लीटर के तरल ऑक्सीजन टैंक का वीडियो लिंक के माध्यम से उद्घाटन करते हुए ये बातें कहीं.