दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात में वॉक इन पैटर्न पर होगा वैक्सीनेशन, सीएम रूपाणी ने किया एलान - वॉक इन पैटर्न पर वैक्सीनेशन

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने एलान किया है कि 21 जून दोपहर तीन बजे के बाद राज्य में वॉक इन पैटर्न पर वैक्सीनेशन होगा. इसके साथ ही लोगों को वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी.

सीएम रूपाणी
सीएम रूपाणी

By

Published : Jun 18, 2021, 9:36 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात में 21 जून दोपहर तीन बजे के बाद वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं होगा. यहां वॉक इन पैटर्न पर वैक्सीनेशन होगा. इस बात की सीएम रूपाणी ने की. इससे पहले मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बृहस्पतिवार को दावा किया था कि गुजरात में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान एक भी मरीज की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई.

उन्होंने कहा कि राज्य ने कोविड-19 महामारी की दोनों लहरों का सामना मजबूती से किया और संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. उन्होंने अहमदाबाद में एसजीवीपी हॉलिस्टिक हॉस्पीटल में 13 हजार लीटर के तरल ऑक्सीजन टैंक का वीडियो लिंक के माध्यम से उद्घाटन करते हुए ये बातें कहीं.

एक प्रेस विज्ञप्ति में रूपाणी के हवाले से बताया गया, 'गुजरात में दूसरी लहर के दौरान एक लाख से अधिक लोगों का इलाज हुआ लेकिन एक भी मरीज की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई, जैसा कि दूसरे राज्यों में हुआ.'

पढ़ें - स्वयं को श्रेष्ठ साबित करने का खेल खेलते रहे पीएम, शासन करने का नैतिक अधिकार खोया : सिब्बल

मुख्यमंत्री ने कहा कि संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकारी योजना के तहत वरिष्ठ अधिकारियों को अलग-अलग ड्यूटी दी गई है। राज्य में मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता 1800 मीट्रिक टन की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details