दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : बांदीपोरा में टीकाकरण टीम पर हमला - vaccination team faces attack

उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के एक गांव में टीकाकरण करने गई टीम (Vaccination Team) पर हमले का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो वायरल हुआ है. घटना सामने आने के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

टीकाकरण टीम पर हमला
टीकाकरण टीम पर हमला

By

Published : Jun 17, 2021, 9:26 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 10:54 PM IST

श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर में टीकाकरण करने गई टीम पर हमले का मामला सामने आया है. मामला बांदीपोरा जिले के एक दूरदराज के गांव का है. घटना का वीडियो वायरल हुआ है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक परिवार के कुछ सदस्य वहां स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला कर रहे हैं और टीकाकरण से इनकार कर रहे हैं.

वायरल वीडियो

एक अधिकारी ने 'ईटीवी भारत' की पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना गुरुवार को बांदीपोरा के ज़ेबन चुन्टीमुल्ला (Zeban Chuntimulla) गांव में हुई. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम परिवार को का लेने के लिए राजी कर रही थी और वे इसके लिए तैयार नहीं थे. उन्होंने इसके लिए कथित तौर पर हमले का सहारा लिया.

कानूनी कार्रवाई की जाएगी : डिप्टी कमिश्नर

इस बीच बांदीपोरा के डिप्टी कमिश्नर (deputy commissioner Bandipora) डॉ. ओवैस ने घटना का संज्ञान लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- भारतीय तटरक्षक बल ने बार्ज एमवी मंगलम पर फंसे 16 क्रू को बचाया

दूसरी ओर बांदीपोरा पुलिस ने घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है और एक व्यक्ति तनवीर अहमद खान निवासी जेबन चुन्टीमुल्ला को गिरफ्तार किया गया है. आगे की जांच की जा रही है.

Last Updated : Jun 17, 2021, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details