दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण शुरू - कॉर्बेवैक्स की खुराक

भारत सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक 12 से 14 साल आयुवर्ग के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत हो चुकी है. सोमवार को पश्चिम बंगाल में बच्चों को कोरोना टीका लगाने की शुरुआत हुई. कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम ने लोगों से कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आने का आह्वान किया.

12 to 14 years covid vaccination
कोरोना टीकाकरण

By

Published : Mar 21, 2022, 5:06 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण शुरू हो गया. इस आयुवर्ग के बच्चों 'कॉर्बेवैक्स' टीके की पहली खुराक दी जा रही है. कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के महापौर फिरहाद हाकिम ने बताया कि इस आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण जरूरी है और सभी को टीकाकरण के लिए आगे आना चाहिए.

सोमवार को बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि देश में 12-14 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण 16 मार्च को शुरू हुआ था, लेकिन 'प्रशासन को केन्द्र से मानक संचालन प्रक्रिया देर से मिलने' के कारण राज्य में इसकी शुरुआत में देरी हुई.

राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार, इस आयुवर्ग के बच्चों को केवल 'कॉर्बेवैक्स' की खुराक दी जाएगी और वे इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं, हालांकि केन्द्रों पर भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध होगी. विभाग ने टीकाकरण करने वालों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि टीका 'केवल उन बच्चों को दिया जाए, जो 12 वर्ष के हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें-12-14 साल के बच्चों को लगेगा कोविड टीका, केंद्र ने राज्यों को दिए निर्देश

विभाग ने बताया कि कॉर्बेवैक्स की खुराक (corbevax dose) केवल सरकारी केन्द्रों पर दी जाएगी. दूसरी खुराक 28 दिन के अंतराल पर दी जाएगी. बच्चों के टीकाकरण के लिए अलग केन्द्रों की स्थापना की जाएगी. अधिसूचना के अनुसार, सभी सुरक्षा मानदंडों का पालन करते हुए स्कूल परिसर में कोविड टीकाकरण केन्द्र (सीवीसी) स्थापित किए जा सकते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details