दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी, अमित शाह, सोनिया गांधी और प्रियंका चोपड़ा ने बिहार में लगवाई वैक्सीन? जानें पूरा मामला - सोनिया गांधी और प्रियंका चोपड़ा ने बिहार में लगवाई वैक्सीन

बिहार के अरवल में पीएम मोदी और प्रियंका चोपड़ा ने कोरोना वैक्सीन ली है. वैक्सीन लेने वालों में इनके साथ गृह मंत्री अमित शाह और सोनिया गांधी जैसे शख्सियतों के नाम भी हैं. जानें पूरा मामला...

vaccination fraud in bihar etv bharat
vaccination fraud in bihar etv bharat

By

Published : Dec 6, 2021, 4:55 PM IST

अरवल :देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सोनिया गांधी और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जैसे शख्सियतों के नाम से बिहार में कोरोना वैक्सीन (PM Modi And Priyanka Chopra took corona vaccine in Arwal) लगाने का फर्जी मामला सामना आया है. जी हां, यह फर्जीवाड़ा बिहार के अरवल जिले के करपी पीएचसी में (Fraud in Corona Vaccination In Arwal) हुआ है. मामला उजागर होते ही अधिकारी टेंशन में आ गए हैं. इस फर्जीवाड़े के सामने आने के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मामले में संज्ञान लिया है.

"स्वास्थ्य विभाग के ध्यान में विषय आने के बाद तुरंत वहां के चिकित्सा पदाधिकारी ने कार्रवाई की. जो डाटा एंट्री ऑपरेटर था, उसे सेवा से बाहर किया गया है. उसपर कानूनी कार्रवाई की गई है. आगे भी जिस कार्रवाई की जरूरत होगी, वो की जाएगी. हमने अरवल के जिलाधिकारी से बात की है. जिले के और भी जो अन्य अस्पताल हैं, उनसब की भी जांच करने का निर्देश दिया गया है. यह तकनीकी चीजें हैं. किसी भी काम में जिस व्यक्ति को लगाया जाता है, जरूरी है कि वह पूरी गंभीरता से काम करे. अगर किसी तरह की त्रुटि पाई जाती है, तो उसपर कार्रवाई की जाती है."- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

दरअसल, करपी पीएचसी में वैक्‍सीन लेने वालों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, (PM Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) और फिल्‍म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Actress Priyanka Chopra) जैसे लोगों के नाम शामिल हैं. मामला सामने आने के बाद दो डाटा ऑपरेटरों को नौकरी से हटा दिया गया है. हटाए गए ऑपरेटरों का कहना है कि स्‍वास्‍थ्‍य प्रबंधक के दबाव में उन लोगों ने ऐसा किया.

बिहार में टीकाकरण में फर्जीवाड़ा

दरअसल, यह मामला 27 अक्टूबर का है, जहां आरटीपीसीआर जांच में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत आई. लिस्ट में बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं के नाम हैं. ये नाम फर्जी तरीके से डाले गए हैं. जिनके नाम और मोबाइल नंबर भी पूरी तरीके से गलत हैं. पता और मोबाइल नंबर की जांच की गई तो पूरी तरह से फर्जी पाया गया. जिस व्यक्ति का मोबाइल नंबर दिया गया वह बक्सर का रहने वाला है तो कोई झुमरीतिलैया और हरिद्वार में रह रहा है.

जिन हस्तियों और राजनेताओं का नाम और नंबर जोड़ा गया है, उनका पता और ठिकाना करपी प्रखंड के पुरान पंचायत में दिखाया गया है. दिए गए पते पर जब इसकी पड़ताल की गई तो नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नाम का कोई भी व्यक्ति नहीं मिला. जिस गांव का नाम प्रियंका चोपड़ा के पते पर दर्शाया गया है, उस गांव में जाकर पड़ताल की गई तो प्रियंका नाम की लड़कियां तो मिलीं, लेकिन उसके टाइटल में चोपड़ा नहीं जुड़ा हुआ था.

इस मामले में डीएम जे प्रियदर्शनी ने बताया कि इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी. अगर डाटा एंट्री ऑपरेटरों पर दवाब बनाया गया है तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य प्रबंधक और स्वास्थ्य प्रभारी पर मामले दर्ज कराए जाएंगे. उन्होंने भरोसा दिलाया कि इसके लिए सिविल सर्जन के साथ बैठक कर दोषियों पर कार्रवाई करने एवं उन्हें तत्काल सस्पेंड करने का निर्देश दिया जाएगा.

पढ़ेंःNagaland firing : गृह मंत्री अमित शाह ने हिंसा पर जताया दुख, SIT एक महीने में देगी रिपोर्ट

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details