अहमदाबाद : गुजरात में महामारी से सबसे अधिक प्रभावित दस जिलों में एक मई यानी की आज से 18 से 45 वर्ष के लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीका लगाया जा रहा है.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि जिन जिलों में 18 वर्ष से अधिक लोगों का टीकाकरण एक मई से शुरू होगा, उनमें अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, भावनगर, जामनगर, कच्छ, मेहसाणा, भरूच और गांधीनगर शामिल हैं. एक दिन पहले उन्होंने कहा था कि एक मई से नया टीकाकरण शुरू होने में विलंब हो सकता है.