दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात : दस जिलों में आज से 18 से 45 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण जारी - Vaccination for 18-45 age group

गुजरात के दस जिलों में आज से 18 से 45 वर्ष के लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीका लगाया जा रहा है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि जिन जिलों में 18 वर्ष से अधिक लोगों का टीकाकरण एक मई से शुरू होगा, उनमें अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, भावनगर, जामनगर, कच्छ, मेहसाणा, भरूच और गांधीनगर शामिल हैं.

कोरोना वायरस रोधी टीका
कोरोना वायरस रोधी टीका

By

Published : May 1, 2021, 1:01 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात में महामारी से सबसे अधिक प्रभावित दस जिलों में एक मई यानी की आज से 18 से 45 वर्ष के लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीका लगाया जा रहा है.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि जिन जिलों में 18 वर्ष से अधिक लोगों का टीकाकरण एक मई से शुरू होगा, उनमें अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, भावनगर, जामनगर, कच्छ, मेहसाणा, भरूच और गांधीनगर शामिल हैं. एक दिन पहले उन्होंने कहा था कि एक मई से नया टीकाकरण शुरू होने में विलंब हो सकता है.

कोरोना वायरस रोधी टीका

उन्होंने शुक्रवार को कहा, 18 से 45 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण एक मई से शुरू हो जाएगा. उस दिन गुजरात का स्थापना दिवस भी है. हमने दो दवा कंपनियों से ढाई करोड़ खुराक के आदेश दिए हैं और आज शाम तक हमें तीन लाख खुराक मिल जाएंगे.

पढ़ें : क्या आज से सभी राज्याें में शुरू हाे सकेगा टीकाकरण, जानें क्या है परेशानी

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोविशील्ड की दो करोड़ खुराक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से और कोवैक्सीन की 50 लाख खुराक भारत बायोटेक से ऑर्डर किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details