दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'22 जून को टीकाकरण में आई 40 फीसद कमी, दुनिया की सबसे बड़ी गिरावट' - world biggest drop

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मध्य प्रदेश में पिछले तीन दिनों के टीकाकरण का हवाला देते हुए ट्वीट किया, मध्य प्रदेश में पिछले तीन दिनों के टीकाकरण का आंकड़ा (vaccination data): 20 जून को 692 लोगों को टीका लगा, 21 जून को 16.93 लाख लोगों को टीका लगा और 22 जून को 4,842 लोगों को टीका लगा. हम किसे मूर्ख बना रहे हैं?

जयराम रमेश
जयराम रमेश

By

Published : Jun 23, 2021, 1:52 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि देश में 21 जून को टीकों की 80 लाख से अधिक खुराक (Over 80 million doses of vaccines) दिए जाने के अगले दिन ही इसमें 40 फीसद गिरावट आ गई. भारत दुनिया का इकलौता देश है, जहां टीकाकरण (vaccination) में इतनी ज्यादा गिरावट देखी गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Pawan Khera)ने सवाल किया कि आखिर किसे मूर्ख बनाया जा रहा है?

उन्होंने मध्य प्रदेश में पिछले तीन दिनों के टीकाकरण का हवाला देते हुए ट्वीट किया, मध्य प्रदेश में पिछले तीन दिनों के टीकाकरण का आंकड़ा: 20 जून को 692 लोगों को टीका लगा, 21 जून को 16.93 लाख लोगों को टीका लगा और 22 जून को 4,842 लोगों को टीका लगा. हम किसे मूर्ख बना रहे हैं?

पढ़ें- पंजाब कांग्रेस कलह: सुनील जाखड़ की राहुल गांधी से मुलाकात

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (Congress spokesperson Pawan Khera) ने ट्वीट कर दावा किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 'दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान' (World largest vaccination campaign) के लिए खुद का धन्यवाद करवाने के 24 घंटे बाद कोविड टीकाकरण में 40 फीसद की गिरावट आई. दुनिया में हम इकलौते देश हैं, जहां इतनी तेज गिरावट देखी गई है. धन्यवाद पीएम मोदी.

गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने मंगलवार को कहा कि भारत ने 21 जून को एक दिन में कोरोना वायरस के 88.09 लाख टीके लगाने की 'ऐतिहासिक उपलब्धि' हासिल की और करीब 64 प्रतिशत खुराकें ग्रामीण इलाकों में दी गईं.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details