नई दिल्ली :कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि देश में 21 जून को टीकों की 80 लाख से अधिक खुराक (Over 80 million doses of vaccines) दिए जाने के अगले दिन ही इसमें 40 फीसद गिरावट आ गई. भारत दुनिया का इकलौता देश है, जहां टीकाकरण (vaccination) में इतनी ज्यादा गिरावट देखी गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Pawan Khera)ने सवाल किया कि आखिर किसे मूर्ख बनाया जा रहा है?
उन्होंने मध्य प्रदेश में पिछले तीन दिनों के टीकाकरण का हवाला देते हुए ट्वीट किया, मध्य प्रदेश में पिछले तीन दिनों के टीकाकरण का आंकड़ा: 20 जून को 692 लोगों को टीका लगा, 21 जून को 16.93 लाख लोगों को टीका लगा और 22 जून को 4,842 लोगों को टीका लगा. हम किसे मूर्ख बना रहे हैं?
पढ़ें- पंजाब कांग्रेस कलह: सुनील जाखड़ की राहुल गांधी से मुलाकात