चंडीगढ़ :पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) ने बुधवार को कहा कि अवैध रूप से सरकारी या पंचायत की जमीन पर कब्जा करने वालों ने अगर महीने के अंत तक समर्पण नहीं किया तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने दोहराया कि उनकी सरकार अवैध रूप से कब्जाई गई जमीन पर से कब्जा हटाने के लिए प्रतिबद्ध है.
मान ने ट्वीट किया, 'जिन लोगों ने सरकारी या पंचायत भूमि पर अवैध कब्जा किया है मैं उनसे अपील करता हूं. चाहे वे नेता हों, अधिकारी या प्रभावशाली लोग, उन्हें 31 मई तक अवैध कब्जा छोड़ना होगा.' बाद में जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि अगर जमीन पर से अवैध कब्जा नहीं हटाया गया तो ऐसा करने वालों के विरुद्ध सरकार प्राथमिकी दर्ज करेगी और उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा.