नई दिल्ली : सरकार ने राज्यसभा में बृहस्पतिवार को बताया कि 31 दिसंबर 2020 तक केन्द्रीय जांच ब्यूरो में 1,374 पद रिक्त थे.
कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि 7,273 स्वीकृत पदों की तुलना में भरे हुए पदों की संख्या 5,899 थी.
उन्होंने कहा कि 5,000 कार्यकारी रैंक के पदों में से 4,171 पद भरे हुए थे. उन्होंने कहा कि विधि एवं मंत्री रैंक के स्वीकृत 370 एवं 162 पदों की तुलना में वास्तविक तैनाती 284 और 66 थी.
पढ़ें-प्रधानमंत्री के कथन पर किसानों को भरोसा नहीं, लंबा चलेगा आंदोलन
सिंह ने कहा, 'समय समय पर सभी रैंकों के पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए सक्रियता से कदम उठाए जाते हैं.