दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Uzbekistan cough syrup case : दवा कंपनी का लाइसेंस निलंबित, डब्ल्यूएचओ का चिकित्सा उत्पाद अलर्ट जारी - कफ सिरप मौत

खांसी की दवा डॉक-1 मैक्स से उज्बेकिस्तान में कथित तौर पर कुछ बच्चों की मौत को देखते हुए दवा बनाने वाली कंपनी मैरियन बायोटेक की नोएडा इकाई का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है. डब्ल्यूएचओ ने भी इस कंपनी के दो उत्पाद एंब्रोनॉल और डॉक-1 मैक्स सीरप पर एक चिकित्सा उत्पाद अलर्ट भी जारी किया है.

Uzbekistan cough syrup case
एंब्रोनॉल और डॉक-1 मैक्स सीरप पर चिकित्सा उत्पाद अलर्ट जारी.

By

Published : Jan 13, 2023, 7:55 AM IST

Updated : Jan 13, 2023, 8:28 AM IST

नोएडा/ जेनेवा: नोएडा स्थित दवा कंपनी मैरियन बायोटेक का उत्पादन लाइलेंस निलंबित कर दिया गया है वहीं कफ सीरप के नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के एक औषधि अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उज्बेकिस्तान में कथित तौर पर इस कंपनी का कफ सीरप पीने से बच्चों की मौत होने का मामला सामने आने के बाद सीरप की बिक्री पर रोक लगा दी गई थी. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में मैरियन बायोटेक द्वारा निर्मित एंब्रोनॉल और डॉक-1 मैक्स सीरप पर एक चिकित्सा उत्पाद अलर्ट भी जारी किया है.

पढ़ें: कफ सिरप मामला: उत्पादन पर रोक, कंपनी के खिलाफ और कार्रवाई की संभावना

केंद्रीय एजेंसियों और उत्तर प्रदेश औषधि विभाग के एक दल ने 29 दिसंबर को यहां कंपनी के कार्यालय का निरीक्षण किया था और जांच के लिए छह और नमूने लिए थे. गौतमबुद्ध नगर के औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कंपनी के प्रतिनिधि 'डॉक-1 मैक्स' के उत्पादन से जुड़े दस्तावेज पेश नहीं कर सके जिसके बाद सरकार ने इसके उत्पादन पर तत्काल रोक लगा दी थी. उन्होंने कहा कि 29 दिसंबर के आदेश के अनुरूप कंपनी का उत्पादन लाइसेंस निलंबित है अब कंपनी को निलंबन आदेश 10 जनवरी को लिखित रूप से जारी किया गया है और कंपनी ने इसे स्वीकार किया है.

पढ़ें: कफ सिरप से बच्चों की मौत का मामला : नोएडा की दवा कंपनी में उत्पादन रोका गया

नमूनों के परिणामों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि परिणामों की प्रतीक्षा की जा रही है. डब्ल्यूएचओ ने बुधवार को खराब गुणवत्ता वाले (दूषित) दो उत्पादों का जिक्र करते हुए 'चिकित्सा उत्पाद अलर्ट' जारी किया. ये उज्बेकिस्तान में मिले थे. डब्ल्यूएचओ के अनुसार, खराब गुणवत्ता वाले चिकित्सा उत्पाद ऐसे उत्पाद हैं जो गुणवत्ता मानकों या विशिष्टताओं को पूरा करने में विफल रहते हैं. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि दो उत्पाद, एंब्रोनॉल सिरप और डॉक-1 मैक्स सीरप हैं. दोनों उत्पादों की निर्माता मैरियन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड (उत्तर प्रदेश, भारत) है. इसने कहा कि दोनों उत्पादों के प्रयोगशाल आकलन में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल अथवा एथिलीन ग्लाइकॉल की अधिक मात्रा पाई गई है. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि दोनों ही तत्व इंसानों के लिए खतरनाक हैं और जानलेवा साबित हो सकते हैं.

पढ़ें: उज्बेकिस्तान: कफ सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत, कांग्रेस ने साधा निशाना

Last Updated : Jan 13, 2023, 8:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details