दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Uttarakhand Election : हरीश रावत के समर्थन में गणेश गोदियाल ने कही बड़ी बात, बताया दर्द - Uttrakhand Congress chief

प्रदेश कांग्रेस समिति प्रमुख ने कहा कि राज्य के कांग्रेस नेता, पार्टी के केंद्रीय नेताओं से मिलने के लिए शुक्रवार को दिल्ली जाएंगे. प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक ट्वीट में कहा था, 'है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर कर खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है.'

Uttarakhand Election
Uttarakhand Election

By

Published : Dec 23, 2021, 8:46 PM IST

देहरादून : कांग्रेस के प्रचार प्रमुख द्वारा पार्टी संगठन पर उनसे सहयोग नहीं करने का आरोप लगाए जाने के एक दिन बाद, कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई के प्रमुख गणेश गोदियाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह पार्टी के वरिष्ठ नेता की भावनाओं को साझा करते हैं, लेकिन यह एक संगठनात्मक विषय है. जिसका हल एक-दो दिनों में पार्टी आलाकमान के साथ परामर्श किया जाएगा.

प्रदेश कांग्रेस समिति प्रमुख ने कहा कि राज्य के कांग्रेस नेता, पार्टी के केंद्रीय नेताओं से मिलने के लिए शुक्रवार को दिल्ली जाएंगे. प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक ट्वीट में कहा था, 'है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर कर खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है.'

रावत के ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए गोदियाल ने कहा कि उनकी भी समान भावनाएं हैं. उन्होंने रावत के ट्वीट में व्यक्त किये गये विचारों का समर्थन करते हुए कहा, 'मैं भी यह महसूस करता हूं. लेकिन मैं संबद्ध व्यक्ति को खुद को ठीक करने के लिए पर्याप्त समय देता हूं.'

उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन इस बात से अवगत है और 'हमारे द्वारा उठाये गये मुद्दों का हल करने की प्रक्रिया जारी है.' उन्होंने कहा कि हालांकि, यदि उनका पहले ही हल हो जाता तो इस तरह के ट्वीट नहीं किये जाते.

गोदियाल ने कहा, 'हम पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल से और जरूरत पड़ी तो राहुल गांधी से भी मिलेंगे तथा उनके समक्ष विषय को रखेंगे. मुझे उम्मीद है कि समाधान हो जाएगा.'

पढ़ेंःरावत की बगावत, हरीश के दांव से उत्तराखंड कांग्रेस में खलबली

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि रावत को दरकिनार करने के बारे में किसी का सोचना बेवकूफी होगी. उन्होंने कहा, 'उनके जैसा नेता, जिन्हें लोगों का स्नेह प्राप्त है और सभी को स्वीकार्य हैं, उत्तराखंड में किसी पार्टी में नहीं है.' गोदियाल ने इस बात से इनकार किया कि पार्टी में कई गुट हैं. उन्होंने कहा, 'पूरी कांग्रेस हरीश रावत के साथ खड़ी है. पार्टी में कोई गुटबंदी नहीं है.'

उत्तराखंड में पार्टी मामलों के कांग्रेस प्रभारी से रावत के मतभेदों के बारे में पूछे जाने पर गोदियाल ने सीधा जवाब नहीं दिया, लेकिन कहा कि सभी को साथ लेकर चलना पार्टी प्रभारी की जिम्मेदारी है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details