देहरादून: उत्तराखंड मौसम विभाग ने बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के ऊपरी इलाकों में बरसात के साथ-साथ बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग के येलो अलर्ट का उत्तरकाशी में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन पर भी असर पड़ सकता है.
सिलक्यारा, बड़कोट उत्तरकाशी के वो इलाके हैं जहां अच्छी खास बर्फबारी होती है. अगर मौसम विभाग की चेतावनी के हिसाब से यहां बर्फबारी होती है तो निश्चित तौर पर रेस्क्यू ऑपरेशन प्रभावित होगा. बर्फबारी के बाद बिजली पानी की दिक्कत पैदा हो सकती है. साथ ही ठंड बढ़ने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
सोमवार से हो सकती है बर्फबारी: बताया जा रहा है कि सोमवार से उत्तराखंड में मौसम में काफी हद तक बदलाव देखा जाएगा. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के ऊपरी इलाकों में बरसात के साथ-साथ बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग का कहना है कि दो दिन बाद प्रदेश में ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. इसके साथ ही मैदानी इलाकों की बात करें तो उत्तर प्रदेश से लगाते हुए इलाके भी कोहरे की चपेट में भी आ सकते हैं. ऐसे में जरुरी हो जाता है कि आज या कल में सिलक्यारा में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को किसी भी हाल में पूरा करना होगा, अगर ऐसा नहीं होता है तो बर्फबारी के बाद परेशानियां बढ़ सकती हैं, जिससे सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों की जिंदगी पर सकंट खड़ा हो सकता है.