दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑस्ट्रेलियन दूतावास में अर्नोल्ड डिक्स का सम्मान, हाई कमिश्नर ने बताया द्विपक्षीय संबंधों का 'नायक' - Uttarkashi Silkyara Tunnel Rescue Operation

Arnold Dix honored at Australia Embassyटनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स का ऑस्ट्रेलिया दूतावास में सम्मान किया गया. ऑस्ट्रेलियन हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन ने अर्नोल्ड डिक्स को सम्मानित किया. इस दौरान ऑस्ट्रेलियन हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन ने कहा डिक्स ऑस्ट्रेलिया-भारत द्विपक्षीय संबंधों के नायक हैं.

Arnold Dix honored at Australia Embassy
ऑस्ट्रेलियन दूतावास में अर्नोल्ड डिक्स सम्मानित

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 4, 2023, 3:04 PM IST

Updated : Dec 4, 2023, 3:35 PM IST

ऑस्ट्रेलियन दूतावास में अर्नोल्ड डिक्स सम्मानित

देहरादून(उत्तराखंड): उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के हीरो टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स इन दिनों दुनियाभर में चर्चाओं में हैं.टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स ने उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन में जिस तरह से काम किया उसके बाद हर कोई तारीफ कर रहा है. उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स का ऑस्ट्रेलियां ने भी सम्मान किया.

भारत में ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन ने अर्नोल्ड डिक्स को सम्मानित किया. इस दौरान भारत में ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन ने कहा अर्नोल्ड डिक्स ऑस्ट्रेलिया-भारत द्विपक्षीय संबंधों के नायक हैं. उन्होंने संकट की घड़ी में जिस तरह से काम किया है वो काबिले तारीफ है. हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन ने अर्नोल्ड डिक्स की विशेषज्ञता की जमकर सराहना की.

पढ़ें-जिस ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट में दिया दर्द, उसी के 'टनलमैन' ने लौटाई चेहरों पर मुस्कान, दुनियाभर में छाये डिक्स

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की सिलक्यारा टनल में 12 नवंबर को सात राज्यों के 41 श्रमिक लैंडस्लाइड के कारण टनल के अंदर फंस गये थे. जिन्हें निकालने के लिए देशभर से संसाधन उत्तराकाशी में जुटाये गये. इस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना की मदद भी ली गई. केद्र और राज्य सरकारों ने युद्धस्तर पर इस रेस्क्यू ऑपरेशन को चलाया. टनल के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के लिए विदेशों से एक्सपर्ट की मदद ली गई.

पढ़ें-सिलक्यारा, ऑगर, रैट माइनिंग...वो नाम जिनको उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन ने दी पहचान, क्या आपने पहले सुने थे?

वहीं, ऑस्ट्रेलिन टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स ने उत्तरकाशी पहुंचकर सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन को लीड किया. उन्होंने इस रेस्क्यू ऑपरेशन में विज्ञान के साथ साथ स्थानीय मान्यताओं को माना. टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स के सुझावों, रणनीति के कारण ही 17 दिन बाद सभी 41 श्रमिक टनल से सकुशल बाहर निकले.

पढ़ें-उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू पर फिल्म, अक्षय कुमार निभाएंगे टनल एक्सपर्ट का रोल, इंटरनेट पर पोस्टर जारी

बता दें टनलमैन अर्नोल्ड डिक्स ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले हैं. प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स इंटरनेशनल टनलिंग विशेषज्ञ हैं. उन्हें भूमिगत और परिवहन बुनियादी ढांचे को लेकर विशेषज्ञता हासिल है. वह भूमिगत निर्माण जैसे सुरंग बनाने और उससे जुड़े जोखिमों पर भी दुनियाभर में सलाह देते हैं. प्रोफेसर डिक्स को भूमिगत सुरंग निर्माण (Underground tunnel construction) में दुनिया के अग्रणी विशेषज्ञों के रूप में जाना जाता है. उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में टनलमैन अर्नोल्ड डिक्स ने सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Last Updated : Dec 4, 2023, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details