दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुरोला कथित लव जिहाद मामला: धमकी भरे पोस्टर चिपकाने के मामले में स्वामी दर्शन भारती से पूछताछ, उत्तरकाशी पुलिस पहुंची दून

पुरोला कथित लव जिहाद मामले पर आज उत्तरकाशी जिले की बड़कोट पुलिस देहरादून पहुंची. देहरादून में पुलिस ने पुरोला कथित लव जिहाद मामले में देवभूमि रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती से पूछताछ की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 27, 2023, 6:39 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड) : उत्तरकाशी जिले के पुरोला शहर में कथित लव जिहाद मामले में आज 27 जून को पुलिस ने देवभूमि रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती से देहरादून स्थित उनके आवास पर पूछताछ करने पहुंची है. थाना बड़कोट के SHO और मामले के जांच अधिकारी गजेंद्र बहुगुणा का कहना है कि पुरोला में एक समुदाय विशेष के लोगों की दुकानों के सामने धमकी भरे पोस्टर चिपकाने के मामले में उनसे पूछताछ की गई है.

जांच अधिकारी ने बताया कि इससे पहले दर्शन भारती को सीआरपीसी की धारा 41 के तहत पूछताछ के लिए नोटिस भी जारी किया गया था. बता दें कि बीते दिनों उत्तरकाशी जिले के पुरोला में कथित लव जिहाद का मामला काफी सुर्खियों में रहा था. इस विवाद की वजह से पूरे प्रदेश में तनाव का माहौल था.
पढ़ें-उत्तराखंड के पुरोला में क्यों और कैसे सुलगा 'लव जिहाद' का मामला, मौजूदा हालात पर डालें एक नजर

क्या था पुरोला विवाद: दरअसल ये पूरा विवाद बीती 26 मई से शुरू हुआ था. उत्तरकाशी जिले के छोटे से कस्बे पुरोला में कुछ लोगों ने मुस्लिम युवक उबैद खान और उसके दोस्त जितेंद्र सैनी को एक नाबालिग लड़की के साथ पकड़ा था. आरोप है कि दोनों नाबालिग लड़की को भगाने की फिराक में थे. यहीं से इस पूरे मामले को कथित लव जिहाद की तरफ मोड़ा गया. आरोप है कि मुस्लिम युवक हिंदू नाबालिग लड़की को भगाने की फिराक में था. इसके बाद पूरे कस्बे में तनाव का माहौल हो गया.

स्थानीय लोगों ने बाहरी और मुस्लिम व्यापारियों को निशाने पर ले लिया. विवाद बढ़ने के बाद पुलिस ने 27 मई को दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. कुछ स्थानीय लोगों ने मुस्लिम व्यापारियों को पुरोला छोड़कर जाने की धमकी दी. देवभूमि रक्षा अभियान के नाम से कुछ पोस्टर मुस्लिम व्यापारियों की दुकानों के बाहर लगाए गए, जिस पर लिखा गया था कि लव जिहादियों को सूचिता किया जाता है कि 15 जून को होने वाली महापंचायत से पहले अपनी दुकाने खाली कर दे.
पढ़ें-Purola Mahapanchayat: स्वामी दर्शन भारती को मिली सिर कलम करने का धमकी, पुलिस ने किया नजरबंद

वहीं, पुलिस-प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे उत्तरकाशी जिले में धारा 144 लगा दी थी. हालांकि बाद में पुलिस की सख्ती के बाद पुरोला में 15 जून को होने वाली महापंचायत आयोजकों ने स्थगित कर दी थी, लेकिन इस दौरान पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल रहा. हालांकि अब धीरे-धीरे पुरोला में पहले ही शांति हो गई है. कई मुस्लिम व्यापारी जो उस समय शहर छोड़कर गए थे, वो भी वापस आ गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details