अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को उत्तरायण पर्व के अवसर पर गुजरात के अहमदाबाद स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और यहां अपने समर्थकों के साथ पतंग उड़ाई.
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने मकर संक्रांति के अवसर पर राज्य में धार्मिक स्थलों की सफाई के एक सप्ताह तक चलने वाले अभियान की शुरुआत की. उन्होंने इस अभियान के तहत गांधीनगर के पास एक मंदिर के परिसर की सफाई की. नेताओं और अन्य प्रमुख हस्तियों ने अपने रिश्तेदारों तथा मित्रों के साथ पतंग उड़ाकर उत्तरायण त्योहार मनाया.
शाह ने भगवान जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए और अपने परिवार के सदस्यों के साथ पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने वेजलपुर में पतंग उड़ाई. वह अहमदाबाद और गांधीनगर के दो विधानसभा क्षेत्रों में भी उत्तरायण समारोहों में हिस्सा लेंगे.
शाह ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, 'उत्तरायण के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. यह शुभ त्योहार आपके जीवन में सुख, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लाए.'