दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गृह मंत्री शाह ने जगन्नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, उड़ाई पतंग - Shah at Jagannath Temple

Shah offers prayers at Jagannath Temple : उत्तरायण पर्व पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के भगवान जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. शाह ने अपने समर्थकों के साथ पतंगबाजी का भी आनंद लिया.

Shah offers prayers at Jagannath Temple
जगन्नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

By PTI

Published : Jan 14, 2024, 4:00 PM IST

Updated : Jan 14, 2024, 7:41 PM IST

अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को उत्तरायण पर्व के अवसर पर गुजरात के अहमदाबाद स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और यहां अपने समर्थकों के साथ पतंग उड़ाई.

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने मकर संक्रांति के अवसर पर राज्य में धार्मिक स्थलों की सफाई के एक सप्ताह तक चलने वाले अभियान की शुरुआत की. उन्होंने इस अभियान के तहत गांधीनगर के पास एक मंदिर के परिसर की सफाई की. नेताओं और अन्य प्रमुख हस्तियों ने अपने रिश्तेदारों तथा मित्रों के साथ पतंग उड़ाकर उत्तरायण त्योहार मनाया.

शाह ने भगवान जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए और अपने परिवार के सदस्यों के साथ पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने वेजलपुर में पतंग उड़ाई. वह अहमदाबाद और गांधीनगर के दो विधानसभा क्षेत्रों में भी उत्तरायण समारोहों में हिस्सा लेंगे.

शाह ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, 'उत्तरायण के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. यह शुभ त्योहार आपके जीवन में सुख, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लाए.'

मुख्यमंत्री पटेल ने लिखा, 'अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का शुभ कार्यक्रम 22 जनवरी को होगा जिसे लेकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने देशवासियों से देश के सभी छोटे-बड़े पूजा स्थलों को स्वच्छ बनाने का अभियान चलाने का आह्वान किया है.'

उन्होंने कहा, 'माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान के अनुसार हमें गुजरात के सभी धार्मिक स्थलों को साफ-सुथरा बनाना चाहिए. राज्य में 14 से 22 जनवरी तक सार्वजनिक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है.' पटेल ने कहा कि मकर संक्रांति पर उन्हें गांधीनगर के पास धोलेश्वर महादेव मंदिर परिसर के सफाई अभियान में भाग लेने का अवसर मिला.

ये भी पढ़ें

लोहड़ी आज, मकर संक्राति कल, जानें क्या हैं पोंगल और उत्तरायण के महत्व, सुनें ज्योतिषाचार्य की राय


Last Updated : Jan 14, 2024, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details