हल्द्वानी (उत्तराखंड): नैनीताल जिले के कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग पर रविवार देर शाम हुए बस हादसे में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. नैनीताल से घूम कर लौट रहे हरियाणा के पर्यटकों की बस खाई में गिर गई थी. बस में 33 लोग सवार थे. हादसे में 26 लोग घायल हुए हैं. दो शख्स की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. दूसरी तरफ हादसे में मारे गए सभी सातों लोगों के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उनको परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमॉर्टम हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज में किया गया. मृतकों के परिजन एंबुलेंस से शवों को हरियाणा ले गए हैं.
Nainital Bus Accident: ड्राइवर की लापरवाही से गई हरियाणा के 7 लोगों की जान! परिवहन विभाग ने की जांच - driver Negligence IN Nainital bus accident
Reason for Nainital bus accident उत्तराखंड के नैनीताल बस हादसे में जान गंवाने वाले सभी हरियाणा के पर्यटकों के शवों को हरियाणा के लिए रवाना कर दिया है. हादसे में 7 लोगों की मौत हुई जबकि 26 लोग घायल हैं. सभी नैनीताल घूमने के बाद हरियाणा के लिए वापस लौट रहे थे.
Published : Oct 9, 2023, 7:50 PM IST
|Updated : Oct 9, 2023, 8:28 PM IST
बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी लोग निजी स्कूल का स्टाफ था. पहले भी बस से कई बार नैनीताल घूमने आ चुके हैं. सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ऋचा सिंह का कहना है कि सभी घायलों को उचित उपचार दिया जा रहा है. 2 लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज चल रहा है. इसके अलावा हिसार (हरियाणा) के जिलाधिकारी भी नैनीताल प्रशासन के संपर्क में हैं. हिसार के जिला प्रशासन की एक टीम भी हल्द्वानी पहुंच चुकी है.
ये भी पढ़ेंःनैनीताल बस हादसा: 26 घायलों में 2 की हालत गंभीर, बस में सवार टीचर ने बताया कैसे हुआ हादसा?
बस हादसे का कारण: उधर, संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी ने बताया कि हादसे की जांच के लिए परिवहन विभाग की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां जांच पड़ताल की तो प्रथम दृष्टया पाया गया कि बस की स्पीड अधिक होने और घटना स्थल पर तीव्र मोड़ और ढलान हादसे का कारण हो सकता है. जिस मोड़ पर हादसा हुआ है, उस जगह को अंधा मोड़ कहा जाता है. इसके अलावा जांच में पाया गया कि सड़क के किनारे बनाया गया पैराफिट भी डैमेज था. ऐसे में बस चालक बस पर कंट्रोल नहीं कर पाया होगा और बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई.
मृतकों के नाम:
- पुष्पा (27 वर्ष) निवासी हिसार, हरियाणा
- संगीता (35 वर्ष) निवासी हिसार, हरियाणा
- ज्योति (22 वर्ष) निवासी हिसार, हरियाणा
- पूनम (25 वर्ष) निवासी हिसार, हरियाणा
- रविंद्र (38 वर्ष) निवासी हिसार, हरियाणा
- मनमीत (7 वर्ष) निवासी हिसार, हरियाणा
- बस चालक रामेश्वर पुत्र दलवीर, (50 वर्ष)